
झांसी। जिले के नवाबाद थाना क्षेत्र के मेडिकल रोड स्थित मैक्सकेयर स्पर्श हॉस्पिटल में शनिवार रात को एक बच्चे की मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल प्रशासन और डॉक्टरों की लापरवाही के चलते मासूम की जान चली गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह स्थिति को नियंत्रित किया।
मां ने कहा- मेरा पहला बच्चा डॉक्टर की लापरवाही से मरा
मृतक मासूम की मां पूनम ने रोते हुए कहा, “मेरा बेटा पूरी तरह स्वस्थ था। उसे सिर्फ जुकाम हुआ था, लेकिन सही तरीके से इलाज न मिलने के कारण हमने उसे खो दिया।” परिजनों ने आरोप लगाया कि डॉक्टरों ने पहले बच्चे की हालत में सुधार होने की बात कही थी, लेकिन अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई और कोई डॉक्टर वहां मौजूद नहीं था।

डॉक्टरों और मीडिया के बीच हुआ विवाद
जब इस मामले में अस्पताल के डॉक्टर अभिषेक जैन से सवाल किए गए, तो उनके सहयोगी डॉक्टर मीडिया पर भड़क गए और मीडियाकर्मियों के मोबाइल छीनने की कोशिश की। स्थिति बिगड़ते देख पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा और मीडिया कर्मियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
परिवार ने अस्पताल प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप
बच्चे के पिता अजीत अहिरवार ने बताया कि उनका बेटा ढाई माह का था और पूरी तरह स्वस्थ था। चार दिन पहले उसे जुकाम हुआ, जिसके कारण सांस लेने में तकलीफ होने लगी। 27 मार्च को वे उसे डॉक्टर सुनील के पास ले गए, जिन्होंने बच्चे को मैक्सकेयर स्पर्श हॉस्पिटल में भर्ती कराने की सलाह दी। शनिवार सुबह डॉक्टरों ने बताया कि स्थिति में सुधार है और रविवार तक छुट्टी मिल सकती है। लेकिन दोपहर में अचानक बच्चे की तबीयत बिगड़ गई। डॉक्टरों से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन वे उपलब्ध नहीं थे। जब डॉक्टर पहुंचे, तो उन्होंने कहा कि बच्चे की बचने की उम्मीद सिर्फ एक प्रतिशत है, और कुछ देर बाद उसकी मौत की सूचना दे दी।
डॉक्टर ने सफाई में कहा- बच्चे का फट गया था फेफड़ा
डॉ. अभिषेक जैन ने कहा, “बच्चे की हालत बेहद गंभीर थी। उसकी सांसें बहुत धीमी चल रही थीं, इसलिए उसे वेंटिलेटर पर रखा गया। हमने पूरी कोशिश की, लेकिन फेफड़े फट जाने के कारण उसे बचाया नहीं जा सका। मैंने खुद परिजनों को स्थिति समझाई थी। अगर परिजन लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं, तो मामले की जांच और पोस्टमार्टम होना चाहिए।”
बच्चे की मौत के बाद हंगामे की सूचना मिलते ही नवाबाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची। हालात को देखते हुए सदर थाना और महिला थाना की पुलिस भी मौके पर बुला ली गई। पुलिस ने परिजनों को जांच का भरोसा देकर किसी तरह मामला शांत कराया। पुलिस ने कहा कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी और जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।