Jhansi : खाद संकट पर बवाल, किसानों का सड़क पर हंगामा, जाम लगाकर किया प्रदर्शन

Jhansi : जिले के मऊरानीपुर क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब खाद की किल्लत से परेशान किसानों ने सड़क पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन किया और जाम लगा दिया। प्रदर्शन के चलते सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और यातायात पूरी तरह से ठप हो गया। सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और समझाने-बुझाने के बाद करीब बीस मिनट की मशक्कत के बाद जाम खुलवाया जा सका।

घटना बुधवार सुबह की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, मऊरानीपुर तहसील के सूखनई नदी किनारे मुख्य मार्ग पर अचानक सैकड़ों किसान इकट्ठा हो गए। सभी किसानों ने खाद वितरण में हो रही भारी कमी और अनियमितता को लेकर नारेबाजी शुरू कर दी। किसानों ने कहा कि खरीफ फसल के बीच अब रबी की तैयारी शुरू हो चुकी है, ऐसे में समय पर खाद न मिलने से खेती पर भारी असर पड़ेगा।

प्रदर्शनकारी किसानों ने सड़क पर ट्रैक्टर और बाइक लगाकर आवागमन रोक दिया। इससे मऊरानीपुर–झाँसी मार्ग पर लंबा जाम लग गया। स्थानीय लोग और स्कूली वाहन भी जाम में फंस गए। करीब आधे घंटे तक सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।

सूचना मिलते ही मऊरानीपुर एसडीएम श्वेता साहू और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने किसानों से वार्ता की और शांत रहने की अपील की। अधिकारियों ने किसानों को भरोसा दिलाया कि खाद की सप्लाई बढ़ाई जा रही है और वितरण प्रणाली में सुधार के लिए तत्काल कदम उठाए जा रहे हैं।

काफी देर तक समझाने के बाद किसानों ने जाम समाप्त किया और धीरे-धीरे सड़क पर यातायात बहाल हो गया। हालांकि, किसानों का गुस्सा अब भी शांत नहीं हुआ है। उनका कहना है कि बीते कई दिनों से खाद की किल्लत बनी हुई है, लेकिन प्रशासनिक अधिकारी केवल आश्वासन दे रहे हैं, ज़मीनी स्तर पर स्थिति जस की तस है।

किसानों ने बताया कि उन्हें रात-रात भर सहकारी समितियों के बाहर लाइन में लगना पड़ता है, लेकिन फिर भी खाद नहीं मिल पा रही। वहीं, कुछ किसानों ने आरोप लगाया कि खाद का काला बाज़ार चल रहा है और अधिकारी इस पर आंख मूंदे बैठे हैं।

किसान नेता शिव नारायण सिंह ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा किसानों की हालत दिन-ब-दिन खराब होती जा रही है। खाद की कमी के चलते बोआई का समय निकल रहा है। हम लोग कई बार अधिकारियों से मिल चुके हैं, लेकिन सुनवाई नहीं होती। मजबूर होकर किसानों को सड़क पर उतरना पड़ा।

यह भी पढ़े : Siddharthnagar : आंगनबाड़ी केंद्र में खामियां मिलने पर डीएम सख्त, एएनएम निलंबित

धनश्री के आरोपों पर युजवेंद्र चहल ने तोड़ी चुप्पी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें