
Jhansi : रानीपुर क्षेत्र में स्थित किसान सेवा सहकारी समिति के खाद वितरण केंद्र पर शनिवार को बड़ी अव्यवस्था देखने को मिली। सैकड़ों किसान खाद प्राप्त करने के लिए केंद्र पर पहुंचे थे, जिनमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल थीं। लेकिन खाद वितरण कार्य समय पर शुरू न होने और सत्यापन प्रक्रिया में देरी के चलते हालात बिगड़ गए।
दोपहर में खाद वितरण कार्य में देरी होने पर किसानों की भीड़ लगातार बढ़ती गई। इसी बीच खाद वितरण केंद्र पर तनाव की स्थिति बन गई। केसीसी धारकों को तीन बोरी और अन्य किसानों को दो बोरी खाद देने की प्रक्रिया चल रही थी। परंतु समिति के कर्मचारियों पर किसानों ने मनमानी और पक्षपात का आरोप लगाना शुरू कर दिया। आरोप था कि कुछ किसानों को प्राथमिकता दी जा रही है जबकि अन्य को लंबे समय तक इंतजार करना पड़ रहा है।
भीड़ बढ़ती गई और महिलाएं आपस में कहासुनी करने लगीं। आरोप-प्रत्यारोप और तर्क-वितर्क के चलते मामला हाथापाई तक पहुँच गया। इस बीच किसी ने घटना का वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और तेजी से फैलने लगा। वीडियो में अफरा-तफरी का दृश्य साफ दिखाई दे रहा है, जिसमें महिलाएं एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करती हुई नजर आ रही हैं।
स्थिति बिगड़ने पर रानीपुर चौकी प्रभारी निखिल प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने समझा-बुझाकर महिलाओं को अलग किया और शांति स्थापित करने का प्रयास किया। नायब तहसीलदार अमित मुदगल भी मौके पर उपस्थित रहे और सत्यापन कार्य के बाद खाद वितरण प्रक्रिया को प्रारंभ कराया।
हालांकि अफरा-तफरी और तनावपूर्ण माहौल के कारण केवल आधी खाद ही वितरित हो पाई। अन्य किसानों को खाद प्राप्त नहीं हो सका, जिससे वे खाली हाथ ही वापस लौट गए। किसानों में गुस्सा और निराशा का माहौल व्याप्त हो गया है।
ये भी पढ़ें: Ghaziabad : एसीपी ने एनआर गार्डन में संभ्रांत लोगों के साथ की मीटिंग
Basti : गांवों में चोरों का खौफ, लाठी-डंडा लेकर रात भर दे रहे पहरा