Jhansi : डांडिया नाइट में बवाल, आयोजक हिरासत में, पुलिस ने संभाली स्थिति

Jhansi : शहर के इलाहाबाद बैंक चौराहे पर स्थित मधुर मिलन वाटिका में मंगलवार रात डांडिया नाइट्स का कार्यक्रम अचानक विवादों में घिर गया। जानकारी के अनुसार, कार्यक्रम के दौरान कुछ गैरहिंदू युवकों के प्रवेश करने से बजरंग दल के कार्यकर्ता नाराज हो गए। उन्होंने आपत्ति जताते हुए जोरदार विरोध किया और कार्यक्रम को बीच में ही बंद करवा दिया।

विवाद की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुँच गई और स्थिति को नियंत्रित किया। बढ़ते तनाव को देखते हुए पुलिस ने कार्यक्रम के आयोजक बंटी शर्मा को हिरासत में ले लिया। इससे मौके पर मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया।

सूत्रों का कहना है कि बंटी शर्मा को छुड़वाने के लिए रातभर कई नेताओं के फोन थाने पर आते रहे। बावजूद इसके पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्ती दिखाई और किसी भी तरह के दबाव में न आने का संकेत दिया।

फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले की जाँच शुरू कर दी है। वहीं, स्थानीय स्तर पर इस घटना को लेकर चर्चाओं का दौर तेज है। बजरंग दल कार्यकर्ताओं का कहना है कि धार्मिक आयोजनों की मर्यादा के साथ खिलवाड़ किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, आयोजकों की भूमिका और कार्यक्रम की अनुमति संबंधी दस्तावेजों की भी गहन जाँच की जा रही है।

ये भी पढ़ें: एशिया कप 2025: पाकिस्तान ने ‘करो या मरो’ मैच में श्रीलंका को 5 विकेट से हराया, फाइनल की उम्मीदें बरकरार

श्रेयस अय्यर ने टेस्ट और प्रथम श्रेणी क्रिकेट से मांगा ब्रेक, फिटनेस पर देंगे ध्यान

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें