
- आत्महत्या की धमकी देने का वीडियो सोशल मीडिया पर किया था वायरल
Jhansi : थाना चिरगांव पुलिस यूट्यूबर सत्या यादव द्वारा सोशल मीडिया पर आत्महत्या की धमकी देने के मामले को गंभीरता से लिया है। उपनिरीक्षक अंकित त्यागी ने थाना प्रभारी को दी तहरीर में बताया कि युवक ने इंस्टाग्राम पर वीडियो जारी कर प्रशासन और पुलिस के खिलाफ टिप्पणी करते हुए आत्महत्या की धमकी दी, जिससे आमजन में पुलिस की छवि पर प्रतिकूल असर पड़ा है।
शिकायत के अनुसार, उपनिरीक्षक अंकित त्यागी हमराह आरक्षी शिवम सिंह के साथ बुधवार को रात्रि व्यवस्था एवं संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के लिए चिरगांव कस्बे की पहाड़ी चुंगी पर मौजूद थे। इस दौरान सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली कि सत्यवृत उर्फ सत्या यादव पुत्र प्रेमनारायण निवासी टोरियापुरा, कस्बा एवं थाना चिरगांव ने अपनी इंस्टाग्राम आईडी से एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उसने कहा कि “यदि पुलिस या प्रशासन बार-बार मेरे घर आएगा, तो मैं बीच सड़क पर आत्महत्या कर लूंगा।”
इस वीडियो के वायरल होने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इसे कानून-व्यवस्था के दृष्टिकोण से संवेदनशील माना। तहरीर में उल्लेख किया गया कि इस प्रकार का कृत्य न केवल आत्महत्या के लिए प्रेरित करने जैसा है, बल्कि पुलिस की कार्यप्रणाली और छवि पर भी प्रतिकूल प्रभाव डालता है।
उपनिरीक्षक अंकित त्यागी ने अपनी रिपोर्ट में लिखा कि “आत्महत्या की धमकी देना एक आपराधिक कृत्य है, अतः इस घटना के संबंध में उचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जाए।”
थाना चिरगांव पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, पुलिस यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि युवक ने वीडियो किस कारणवश बनाया और क्या उसके पीछे कोई दबाव या व्यक्तिगत विवाद कारण था।










