झांसी: मुख्यमंत्री आवास के लिए पैसे लेने का मामला उजागर, डीएम ने तुरंत जांच के दिए निर्देश

झांसी: साहब, मैंने मुख्यमंत्री आवास के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था और सत्यापन भी हो चुका था। ग्राम प्रधान सुनील कुमार ने पार्टी को आवास दिलाने के नाम पर मुझसे पांच हजार रुपये लिए, लेकिन वर्तमान लिस्ट से मेरा नाम खारिज कर दिया गया। ग्राम पक्के मकान वाले व्यक्तियों को, जिनका पक्का मकान है, रुपये लेकर सरकारी मुख्यमंत्री आवास दिलाया जा रहा है। यह बात मोंठ तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में मोंठ थाना क्षेत्र के ग्राम बांगरी निवासी देवेंद्र सिंह ने जिलाधिकारी से कही। डीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए खंड विकास अधिकारी को जांच कर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

साहब, तहसीलदार कर रहे हैं कार्रवाई से साफ इंकार

पूंछ कसबे के आशीष कुमार ने शिकायती पत्र देकर बताया कि उसने मौज़ा फ़तेहपुर स्टेट की गाटा संख्या 224 की अंश दुरुस्ती के लिए वाद 38 एसडीएम न्यायालय में दायर किया था। समस्त जांच के बाद भी फ़ाइल पिछले 15 दिनों से तहसीलदार के ऑफिस में लंबित है, और तहसीलदार द्वारा किसी भी कार्रवाई से साफ इंकार किया जा रहा है। प्रार्थी ने बताया कि उनकी भूमि की अंश दुरुस्ती के लिए पूर्व में उनके दादा शंकर उम्र 87 वर्ष पुत्र रामनाथ ने भी वाद 38 दायर किया था, जिसकी कोई सुनवाई नहीं हुई और सदमे के कारण उनकी मृत्यु हो गई।

निस्तारित शिकायतों का मौके पर स्वयं परीक्षण

संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी ने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि प्राप्त शिकायतों का निस्तारण समय सीमा और गुणवत्ता के साथ किया जाए। आज प्राप्त शिकायतों को स्वयं संज्ञान में लेते हुए मौके पर परीक्षण करें ताकि शिकायतकर्ता संतुष्ट हो। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ती, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट जी अक्षय दीपक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुधाकर पांडेय, डीएफओ नीरज कुमार आर्या, एसडीएम अवनीश कुमार तिवारी, क्षेत्राधिकारी पुलिस सहित समस्त जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें: प्रयागराज: विधायक पूजा पाल पर सोशल मीडिया में अभद्र टिप्पणी करने वाले पर मुकदमा दर्ज

बुलंदशहर: पुलिस पर अभद्रता का आरोप, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल एसएसपी ने दिए जांच के आदेश

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें