
Jhansi : जनपद के मोंठ थाना क्षेत्र में पूर्व सपा विधायक दीपनारायण सिंह यादव एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। इस बार उनके विरुद्ध लूट, मारपीट, धमकी और 20 लाख रुपये की फिरौती मांगने जैसा गंभीर मामला दर्ज हुआ है। पीड़ित प्रेम सिंह पालीवाल निवासी ग्राम भुजीद थाना मोंठ ने प्रार्थना पत्र देते हुए पूर्व विधायक व उनके साथियों पर जान से मारने की धमकी देने, जमीन हड़पने का प्रयास करने और 32 हजार रुपये लूटने के संगीन आरोप लगाए हैं।
जमीन को लेकर चल रहा था विवाद
प्रार्थना पत्र के अनुसार, पीड़ित प्रेम सिंह की पुस्तैनी जमीन मोंठ क्षेत्र में मून इंटरनेशनल स्कूल के पास स्थित है, जो उनके, उनके भाई और माता के नाम पर दर्ज है। आरोप है कि इसी जमीन में से उनके भाई व माता के हिस्से की जमीन पूर्व सपा विधायक दीपनारायण यादव ने पहले ही दबाव डालकर लिखवा ली थी। अब वह प्रेम सिंह से भी उसकी जमीन जबरन हड़पने की कोशिश कर रहा था।
पीड़ित ने बताया कि उसने अपनी जमीन देने से स्पष्ट इंकार कर दिया, जिसके बाद दीपनारायण यादव ने उसे पहले भी अपने स्कूल में बुलवाकर पिटवाया था। उस मामले में थाने में मुकदमा पंजीकृत होकर न्यायालय में विचाराधीन है।
हाईवे पर रोककर मारपीट और हथियारों के बल पर लूट का आरोप
तहरीर के मुताबिक, 2 नवंबर की दोपहर करीब 3 बजे प्रेम सिंह समथर-बम्हरौली मोड़ के पास झांसी-कानपुर हाईवे पर पैदल मोंठ बाजार की ओर जा रहे थे। तभी बाजार की ओर से दो ‘फारचूनर’ गाड़ियां तेजी से आईं और उनके सामने रुक गईं।
गाड़ियों से पूर्व विधायक दीपनारायण यादव, अनिल यादव उर्फ ‘मामा’ और 3–4 अज्ञात व्यक्ति उतरे जिन्होंने हथियार तानकर प्रेम सिंह को घेर लिया।
पीड़ित के अनुसार— दीपनारायण यादव ने उनका कॉलर पकड़कर कई थप्पड़ मारे। उस पर पुराने मुकदमे को वापस लेने का दबाव बनाया। जेब में रखे 32,000 रुपये छीन लिए। एक महीने के भीतर 20 लाख रुपये देने और स्कूल के पास वाली जमीन अपने नाम रजिस्ट्री करने की धमकी दी।मना करने पर अंजाम भुगतने की बात कहते हुए कहा कि “गोली मारकर हत्या कर देंगे और लाश का पता भी नहीं चलेगा।”
डर के कारण कई दिन तक नहीं कर पाए शिकायत
प्रार्थी ने बताया कि वह पूर्व विधायक की दबंगई और प्रभाव के कारण बेहद भयभीत थे। कई दिन तक थाने आने की हिम्मत नहीं हुई। उनका आरोप है कि क्षेत्र में पूर्व विधायक के खिलाफ गवाही देने वाला कोई भी आगे नहीं आता, क्योंकि वह लोगों को धमकाकर चुप करा देता है।
प्रेम सिंह ने आशंका जताई कि यदि उन्हें या उनके परिवार को कुछ होता है तो इसकी जिम्मेदारी पूर्व विधायक दीपनारायण यादव, अनिल यादव और उनके गुंडों की होगी।
थाना मोंठ में दर्ज हुआ मुकदमा
काफी हिम्मत जुटाने के बाद प्रेम सिंह 20 नवंबर को थाना मोंठ पहुंचे और तहरीर दी।
थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश द्विवेदी ने तहरीर के आधार पर दीपनारायण सिंह यादव, अनिल यादव एवं अन्य अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध संगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
पीड़ित ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की
पीड़ित प्रेम सिंह ने पुलिस से यह भी अनुरोध किया है कि उन्हें और उनके परिवार को सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए, क्योंकि आरोपी प्रभावशाली है और लगातार धमकियां देता आ रहा है।
प्रकरण ने पकड़ा तूल, स्थानीय राजनीति में चर्चा तेज
पूर्व विधायक पर दर्ज हुए इस मामले ने राजनीतिक हलचल भी बढ़ा दी है। स्थानीय स्तर पर चर्चाओं का बाजार गर्म है कि क्या पुलिस इस प्रकरण में निष्पक्ष कार्रवाई कर पाएगी। भूमि विवाद और फिरौती जैसे गंभीर आरोपों ने मामले को और संवेदनशील बना दिया है।
पुलिस जल्द करेगी जांच
थाना मोंठ पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी और दोषी पाए जाने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी। मामले में शामिल अज्ञात व्यक्तियों की पहचान करने के लिए भी पुलिस टीम गठित की गई है।











