
Jhansi : सीपरी बाजार थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहाँ पड़ोसी विवाद ने गंभीर रूप ले लिया। आरोप है कि एक महिला से छेड़खानी करने और विरोध करने पर उसके परिजनों के साथ मारपीट की गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और मामला दर्ज कर लिया है।
घटना का विवरण
मामला सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के ग्वाल टोली इलाके का है। पीड़िता का आरोप है कि 26 सितंबर को पड़ोस में रहने वाले युवक ने उससे अश्लील हरकत की। जब उसने इसका विरोध किया तो आरोपी के परिवारजन भी एकजुट हो गए और महिला के साथ-साथ उसके परिजनों को बुरी तरह पीटा।
इस दौरान पीड़िता की विकलांग ननद और सास बीच-बचाव करने पहुंचीं, लेकिन आरोपियों ने उन्हें भी नहीं छोड़ा। मारपीट में दोनों को गंभीर चोटें आईं। पीड़िता का यह भी आरोप है कि हमलावरों ने उसके कपड़े फाड़ने की कोशिश की।
पुलिस की भूमिका पर सवाल
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और डायल 108 एम्बुलेंस से सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया। लेकिन पीड़िता का कहना है कि पुलिस ने मज़रूबी चिट्ठी अस्पताल तक नहीं भेजी, जिसके चलते डॉक्टरों ने मेडिकल परीक्षण करने से इंकार कर दिया।
पीड़िता ने थानेदार से न्याय की गुहार लगाई और आरोप लगाया कि पुलिस शुरू में मामले को हल्के में ले रही थी।
वीडियो वायरल होने पर दर्ज हुआ केस
सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई। सीपरी बाजार थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।