
झांसी। मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक बारातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर स्कूल की बाउंड्री से टकराकर पलट गई। इस दर्दनाक हादसे में लगभग एक दर्जन बराती घायल हो गए, जिनमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह एक बारात की बस खनूआ से वापस लौट रही थी। जैसे ही बस मऊरानीपुर के गांधी गंज इलाके से गुजर रही थी, तभी ड्राइवर का नियंत्रण बस पर से हट गया और बस सड़क किनारे स्थित एक स्कूल की दीवार से टकराकर पलट गई।
हादसे के बाद बस में सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई। राहगीरों और आसपास के लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायलों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंचा और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को मऊरानीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया।
स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया। इनमें से एक की हालत गंभीर देखते हुए उसे झांसी मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और हादसे के कारणों की पड़ताल की जा रही है।