Jhansi : भ्रम और भय पर भारी पड़ा बुंदेली लोकगीत, उजागर हुआ ड्रोन अफवाह का सच

Jhansi : जनपद में पिछले दिनों फैल रही ड्रोन उड़ने की अफवाह ने ग्रामीण समाज में भय और उलझन की स्थिति पैदा कर दी थी। इस अफवाह के कारण लोग तरह-तरह की बातों को सच मानने लगे थे, जिससे जनमानस में भय व्याप्त हो गया। लेकिन अब इस झूठी अफवाह का सच उजागर करने के लिए मोंठ कस्बा के तहसील कालोनी के पास निवासी सियाराम कुशवाहा ने एक अनोखा और प्रभावशाली प्रयास किया है। उन्होंने बुंदेली लोकगीत की रचना करके पूरे मामले पर प्रकाश डाला और लोगों को सचेत किया।

सियाराम कुशवाहा बुंदेली भजन गायक और गीतकार हैं। वे क्षेत्र में लोक संगीत के माध्यम से सामाजिक संदेश देने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने अपने बुंदेली गीत के माध्यम से न केवल अफवाह की गलतियों को सामने रखा, बल्कि पुलिस प्रशासन की अपील को भी सजीव पंक्तियों में प्रस्तुत किया।

उनके गीत की प्रमुख पंक्तियाँ हैं
है अफवाह ड्रोन की भैया ईखों लो अब जान, लोग हो रये सबरां परेशान
इस पंक्ति में उन्होंने यह स्पष्ट किया कि कैसे बिना सत्यता की जाँच किए अफवाह फैलने से लोगों की मानसिक दशा खराब हो रही है।

गीत में उन्होंने आगे लिखा
कई एक जग रये सब-सब रातें, जां देखो तां हो रयी बातें, फिर रये चोर रात भर ताकें लै लैं लठियां घूमें कै रये, अब दो हमें दिखान।
इस पंक्ति के माध्यम से उन्होंने लोगों को यह समझाने की कोशिश की कि ड्रोन के माध्यम से चोरी होने की बातें केवल अफवाह हैं, जिससे सामान्य जन परेशान हो रहा है।

सियाराम कुशवाहा ने पुलिस प्रशासन की भी सराहना की और लोगों से सहयोग की अपील की
हो रई है कंपनी की सरवे, ड्रोन उड़ा रये दिन-दिन भर वे, लयें परमिशन पुलिस तरफ सें, देओ ना इनपै ध्यान।
यह पंक्ति गैल इंडिया लिमिटेड कंपनी द्वारा किए जा रहे ड्रोन सर्वे की व्याख्या करते हुए लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की बात करती है।

अंत में उन्होंने सभी ग्रामीणों से सुरक्षित रहने की अपील की
ईसें नइयां इनसें डरनें, चोरन खौ का आंकें मरनें, लेकिन देखभाल है करनें, चोरी अबतक भई कितऊं ना सियाराम लई जान लोग हो रये सबरां हैरान।

सियाराम कुशवाहा के पुत्र संतू कुशवाहा वादक के रूप में उत्तर प्रदेश में कीर्तन एवं संगीत क्षेत्र में प्रसिद्ध हैं। पिता-पुत्र का यह संयुक्त प्रयास सामाजिक जागरूकता में एक मिसाल बनकर उभर रहा है। सियाराम कुशवाहा ने नोटबंदी, कोरोना जैसे छोटे-बड़े सभी मुद्दों पर बुंदेली गीत लिखे हैं।

ये भी पढ़ें: Sitapur : नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि ने एमआरएफ सेंटर का निरीक्षण किया
परेशान न हों, इलाज में मदद करेगी सरकार : मुख्यमंत्री

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें