झाँसी: बीच चौराहे पर दबंगों ने की दबंगई, मारपीट का वीडियो वायरल, पुलिस ने आरोपी पकड़ा

झाँसी: शहर के बीचोंबीच दबंगई की एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। सदर बाजार थाना क्षेत्र के बाटा चौराहे पर मामूली कहासुनी के बाद दबंगों ने एक युवक को बेरहमी से पीट डाला। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने लोगों को दहशत में डाल दिया है।

जानकारी के अनुसार, दुकान पर काम करने वाले युवक से मोहित सोनकर की कहासुनी हो गई। गुस्से में मोहित ने अपने साथियों को बुला लिया और देखते ही देखते बीच बाजार युवक की जमकर पिटाई कर दी। दबंगों ने युवक को लात-घूंसों और लाठियों से इतना पीटा कि वह गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर तड़पने लगा।

मौके पर मौजूद लोग भय के चलते कुछ नहीं कर सके और दबंग मारपीट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। घायल युवक को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है।

वहीं मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई। पीड़ित की तहरीर पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मुख्य आरोपी मोहित सोनकर को गिरफ्तार कर लिया है और बाकी फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।

लक्ष्मीकांत गौतम, सीओ सिटी ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मुख्य आरोपी जेल भेजा जा रहा है, जबकि अन्य आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

ये भी पढ़ें: बहराइच: खुटेहना की सहकारी समिति बदहाल, मरम्मत की मांग

बहराइच: सड़क की उपेक्षा से सड़क हादसों का खतरा, ग्रामीणों ने प्रशासन से की शिकायत

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें