
झांसी। जनपद झांसी के चिरगांव थाना क्षेत्र में दबंगई का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक महिला के साथ दबंगों ने पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में ही मारपीट कर दी, जिसका वीडियो भी शोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पीड़िता का आरोप है कि आरोपित लगातार उसे धमका रहे हैं और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। महिला ने इस संबंध में जनपद झांसी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थिया बाल देवी पत्नी महेश कुमार निवासी नेशनल हाईवे के पास चिरगांव, अपने परिवार के साथ निवास कर रही हैं। पीड़िता ने अपने शिकायती पत्र में बताया कि 01 मई की शाम वह अपने प्लाट पर थी। इसी दौरान तीन लोग वहां आए और गाली-गलौच करते हुए उसके साथ मारपीट करने लगे। जब पीड़िता ने डर के चलते डायल 112 पर फोन कर पुलिस को मौके पर बुलाया, तब भी दबंग नहीं माने और पुलिसकर्मियों के सामने ही महिला की पिटाई करते रहे।
महिला का आरोप है कि दबंग उसे जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। यही नहीं, आरोपित आये दिन उसे धमकाने के लिए अन्य लोगों को भी भेजते हैं और फोन पर भी धमकियां दिलवा रहे हैं। इस घटना से पीड़िता और उसका परिवार बेहद भयभीत है।
पीड़िता ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मामले में त्वरित और कठोर कार्रवाई की मांग करते हुए न्याय दिलाने की गुहार लगाई है। महिला ने कहा है कि अगर समय रहते आरोपितों के खिलाफ सख्त कदम नहीं उठाए गए, तो उसकी और उसके परिवार की जान को गंभीर खतरा बना रहेगा।