
झांसी। जनपद में झांसी-कानपुर नेशनल हाईवे (एनएच-27) के किनारे हो रहे अवैध कब्जों के खिलाफ प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की। शनिवार को सेमरी टोल प्लाजा के वरिष्ठ प्रबंधक एस. एस. सिकरवार के नेतृत्व में पाथ इंडिया लिमिटेड द्वारा एक विशेष मुहिम चलाई गई, जिसमें हाईवे किनारे हो रहे अवैध निर्माणों को बुलडोजर से ध्वस्त किया गया।
इस अभियान में पाथ इंडिया लिमिटेड के मुख्य परियोजना प्रबंधक सुल्तान अहमद खान के निर्देशन और टोल प्रबंधक एस. एस. सिकरवार की अगुवाई में हाईवे किनारे बने लगभग एक दर्जन अवैध निर्माण हटाए गए। अभियान के दौरान एनएचएआई अधिकारी अमन कौशिक, धर्मेंद्र पटेल, चंद्रपाल और नायब तहसीलदार सुनील कुमार तिवारी भी मौजूद रहे।
- चिरगांव, मोंठ और पूंछ क्षेत्र में चला अभियान
अभियान के तहत चिरगांव, मोंठ और पूंछ क्षेत्र में झांसी-कानपुर नेशनल हाईवे के किनारे अवैध कब्जों को हटाने के लिए बुलडोजर चलाया गया। प्रशासन की इस सख्ती के चलते अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया। इस दौरान चिरगांव थाना प्रभारी तुलसीराम पांडे समेत मोंठ और पूंछ पुलिस बल भी मौके पर मौजूद रहा, जिससे किसी भी प्रकार के विरोध को रोका जा सके।
- अवैध निर्माण पर रहेगी कड़ी नजर

पाथ इंडिया लिमिटेड के अधिकारियों ने सेमरी टोल पेट्रोलिंग के सुपरवाइजर अफसर अली को कड़े निर्देश दिए हैं कि हाईवे के किनारे किसी भी तरह का नया अवैध निर्माण नहीं होना चाहिए। यदि कहीं भी अतिक्रमण होता है तो उसकी सूचना तुरंत सेमरी टोल प्लाजा के वरिष्ठ टोल प्रबंधक एस. एस. सिकरवार को दी जाए, ताकि अवैध निर्माण को तत्काल हटाया जा सके।
इस कार्रवाई से हाईवे पर अतिक्रमणकारियों में हड़कंप है, वहीं प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि अवैध कब्जों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।