
Jhansi: मऊरानीपुर में अवैध कब्जे पर चला प्रशासन का बुलडोजर, कब्जाधारी भागे मऊरानीपुर नगर में प्रशासन ने अवैध कब्जे के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की। सुखनई नदी किनारे सरकारी जमीन पर किए जा रहे अवैध निर्माण को प्रशासन ने बुलडोजर चलवाकर ध्वस्त कर दिया। कार्यवाही की जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया और कब्जाधारी मौके से भाग खड़े हुए।
उपजिलाधिकारी अजय कुमार के नेतृत्व में भारी पुलिस बल की तैनाती के बीच बुलडोजर की मदद से अवैध निर्माण को जमींदोज किया गया। कई दिनों से इस भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायतें मिल रही थीं, जिस पर संज्ञान लेते हुए प्रशासन ने आज कार्रवाई को अंजाम दिया।
कार्यवाही के दौरान उपजिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद राजस्व टीम को जमीन की नापजोख कर सरकारी भूमि को चिन्हित करने और पुनः अतिक्रमण न होने देने के निर्देश दिए। स्थानीय लोगों ने प्रशासन की इस कार्रवाई का समर्थन किया और अवैध कब्जे पर सख्त रुख अपनाने की मांग की।
उपजिलाधिकारी अजय कुमार ने कहा कि सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। क्षेत्र में जहां भी इस तरह के कब्जे होंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े :
राम दरबार की तस्वीर कोतवाली गेट पर टांगने पर विवाद : हिंदूवादी संगठन बोले- आस्था को पहुंची ठेस, चेयरमैन बोले- जिन्हें 5 वोट नहीं मिले वो विरोध कर रहें
https://bhaskardigital.com/controversy-over-hanging-the-picture-of-ram-darbar/
ईरान पर जब किया हमला, 37 घंटे तक हवा में उड़ते रहें अमेरिका के B-2 बॉम्बर्स
https://bhaskardigital.com/iran-attacked-america-b-2-bombers-remained-air-for-37-hours/