झाँसी। पूँछ थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जहां बहन से छेड़खानी के शक में चार युवकों ने एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी। इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि चार युवक मिलकर एक युवक को सड़क पर लात-घूंसे से पीट रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, पीड़ित युवक किसी निजी काम से अपने मोहल्ले में जा रहा था। तभी चार युवकों ने उसे रास्ते में रोक लिया और गाली-गलौज करते हुए उस पर बहन से छेड़खानी करने का आरोप लगाया। इसके बाद आरोपियों ने बिना किसी पुष्टि के युवक की जमकर पिटाई शुरू कर दी। पीड़ित ने खुद को बचाने की कोशिश की और पास में रखे एक लोहे के पाइप को पकड़ लिया ताकि वे उसे जमीन पर गिरा न सकें।

इसी दौरान पास मौजूद किसी व्यक्ति ने पूरी घटना को अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। वीडियो के वायरल होते ही इलाके में हड़कंप मच गया।
सूचना मिलने पर 112 पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को थाने ले आई। युवक ने थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ लिखित तहरीर दी। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 115/2, 352 और 351/3 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है। साथ ही, आरोपियों की तलाश भी शुरू कर दी गई है।

पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार किसी को नहीं है। अगर किसी को किसी पर शक है, तो उसकी सूचना पुलिस को देकर कानूनी कार्रवाई करानी चाहिए। खुद सज़ा देने की कोशिश करना अपराध है।
फिलहाल पुलिस वायरल वीडियो की गहनता से जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि छेड़खानी का आरोप सही था या फिर केवल शक के आधार पर युवक को निशाना बनाया गया।