
झांसी। बड़ागांव थाना क्षेत्र में पुलिस ने अपनी सूझबूझ और साहस का परिचय देते हुए एक युवक की जान बचा ली। घटना ग्राम मडोरा की है, जहां रेलवे क्रॉसिंग के पास स्थित गणेश मंदिर के कुएं में एक युवक ने आत्महत्या करने की कोशिश की। जैसे ही बड़ागांव पुलिस को इस बारे में सूचना मिली, वह तुरंत मौके पर पहुंची।
बिना समय गंवाए थाना बड़ागांव के जांबाज सिपाही सुशील कुमार को कुएं में उतारा गया। सिपाही सुशील ने न सिर्फ अपनी जान की परवाह किए बिना कुएं में उतरने का साहस दिखाया, बल्कि युवक को समझाकर और रस्सी के सहारे सुरक्षित बाहर भी निकाला। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और हर तरफ पुलिस की जमकर सराहना हो रही है।
ग्रामवासियों ने भी पुलिस का आभार जताया और कहा कि ऐसे पुलिसकर्मी वास्तव में जनता की सुरक्षा और सेवा के लिए हर वक्त तत्पर रहते हैं। जनता और समाज की सेवा में दिन-रात जुटे ऐसे वीर सिपाहियों को हमारा सलाम!