
झाँसी। जनपद के मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र से एक बड़ी और सनसनीखेज खबर सामने आई है। बीते दो दिनों से लापता युवक का शव रविवार सुबह कुआगांव के पास बने तालाब से बरामद किया गया। शव की बरामदगी के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान मध्यप्रदेश के जतारा निवासी 24 वर्षीय शिवम उर्फ आनंद चतुर्वेदी के रूप में हुई है। शिवम हीरो कंपनी में बतौर फाइनेंस कर्मचारी कार्यरत था।
दो दिन से था लापता
जानकारी के मुताबिक, शिवम दो दिन पहले अचानक लापता हो गया था। घर से निकलने के बाद उसने परिजनों से फोन पर बात की थी और जल्द लौटने की बात कहकर कॉल काट दिया था। इसके बाद से उसका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया और वह घर नहीं पहुंचा। परिजन उसकी तलाश में भटकते रहे लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
तालाब किनारे मिली थी बाइक और बैग
एक दिन पहले ही कुआगांव तालाब किनारे उसकी बाइक और बैग बरामद हुए थे। पुलिस को आशंका हुई कि कहीं युवक ने तालाब में छलांग तो नहीं लगा दी। इसके बाद गोताखोरों की मदद से तालाब में तलाश शुरू की गई।
गोताखोरों ने निकाला शव
रविवार सुबह गोताखोरों ने तालाब के गहरे पानी से शिवम का शव बाहर निकाला। शव देखते ही मौके पर भारी भीड़ जुट गई और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। अचानक हुई इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
हत्या की आशंका जता रहे परिजन
शिवम के परिजनों ने उसके तालाब में डूबने को संदिग्ध बताते हुए हत्या की आशंका जताई है। परिजनों का कहना है कि शिवम का किसी से विवाद नहीं था, ऐसे में अचानक इस तरह से उसका शव तालाब में मिलना सामान्य नहीं हो सकता। उन्होंने पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग की है।
पुलिस ने शुरू की जांच
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अधिकारियों ने बताया कि हर बिंदु पर जांच की जा रही है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और साथ ही मोबाइल कॉल डिटेल्स की भी जांच की जा रही है।
यह भी पढ़े : हमीरपुर : बिरमा नदी में तैरता मिला महिला का शव, पुलिस ने गड्ढा खुदवाकर दफनाया