झांसी : चार पहिया वाहन में मिला अज्ञात युवक का शव, गहन पड़ताल में जुटी पुलिस

झांसी। खजुराहो राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क किनारे खड़ी एक चार पहिया वाहन में एक युवक का शव मिलने की सूचना सामने आई। मामला मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत वरियाबेर बस स्टॉप के पास का है, जहां एक संदिग्ध अवस्था में खड़ी गाड़ी में युवक मृत अवस्था में पाया गया।

मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार दोपहर पुलिस को सूचना मिली कि वरियाबेर बस स्टॉप के समीप एक चार पहिया वाहन (क्रमांक MP 07 CD 6054) कई घंटों से संदिग्ध हालात में खड़ा है। सूचना पर तत्काल कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। जब गाड़ी के सभी दरवाजे लॉक मिले, तो पुलिस ने मिस्त्री को बुलाकर गाड़ी का लॉक खुलवाया।

गाड़ी का लॉक खुलते ही सामने का नज़ारा देख हर कोई हैरान रह गया। गाड़ी की ड्राइवर सीट पर एक युवक मृत अवस्था में पड़ा मिला। शव की तत्काल शिनाख्त नहीं हो पाई है।

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। साथ ही फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया, जिसने गाड़ी और आसपास के इलाके से जरूरी साक्ष्य एकत्र किए।

कोतवाली पुलिस ने युवक की पहचान करने की कोशिशें शुरू कर दी हैं। फिलहाल युवक की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।

घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। स्थानीय लोग भी इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच में जुटी हुई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आसमान छू रहा श्रीनगर से वापसी का टिकट, टूरिस्ट सर्विस प्रोवाइडर और हाटलों के लिए जारी हुई एडवाइजरी एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पहल को गति देने में जुटे पूर्व छात्र नेता, अभियान को जमीनी स्तर तक ले जाने की तैयारी कानपुर : शुभम द्विवेदी के अंतिम दर्शन को पहुंचे सीएम योगी पहलगाम नरसंहार का बदला, मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 4 सहयोगी गिरफ्तार शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई