
झाँसी। जनपद के टहरौली थाना क्षेत्र के रामनगर घाट नदी में शनिवार को एक अज्ञात महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। महिला की कमर में रस्सी से बंधी हुई एक बालू से भरी बोरी मिली, जिससे हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है।
स्थानीय ग्रामीणों ने नदी में शव देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला। महिला की उम्र लगभग 25 वर्ष बताई जा रही है, लेकिन उसकी पहचान अभी तक नहीं हो सकी है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारी मामले की जांच में जुट गए हैं और महिला की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। प्राथमिक जांच में हत्या कर शव ठिकाने लगाने की संभावना जताई जा रही है।
पुलिस का बयान: सीओ टहरौली ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, महिला की पहचान के लिए आसपास के थानों से गुमशुदगी की रिपोर्ट की जांच की जा रही है।