
झाँसी। मोंठ थाना क्षेत्र के श्रीराम पेट्रोल पंप के सामने सोमवार दोपहर उस समय सनसनी फैल गई, जब वहां एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा मिला। घटना की सूचना मिलते ही मोंठ कोतवाल अखिलेश द्विवेदी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, रविवार शाम करीब सात बजे एक अज्ञात व्यक्ति पेट्रोल पंप के पास घूमता हुआ देखा गया था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कुछ देर बाद वह व्यक्ति वहीं जमीन पर लेट गया। लोगों ने सोचा कि वह थकान या नशे की हालत में है। देर रात तक जब वह नहीं उठा, तो सोमवार सुबह राहगीरों ने उसकी हालत देख पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने की कोशिश की, लेकिन फिलहाल उसकी पहचान नहीं हो सकी है। फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए झाँसी मोर्चरी हाउस भेज दिया गया है।
मोंठ कोतवाल अखिलेश द्विवेदी ने बताया कि शव की पहिचान कराने का प्रयास किया जा रहा है। आस-पास के थानों को सूचना दी गई है और गुमशुदगी की रिपोर्ट भी खंगाली जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा।