
झाँसी। मोंठ कस्बे में सोमवार सुबह एक युवक की लाश नाले में मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। शव मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जांच-पड़ताल शुरू की। मृतक के हाथ पर ‘गायत्री’ नाम लिखा होने के कारण उसकी पहचान हो सकी। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
हाथ पर लिखे नाम से हुई युवक की पहचान
जानकारी के मुताबिक, शव मोंठ कस्बे की टीकाराम वाली गली के नाले में पड़ा मिला। मृतक की पहचान आकाश कुशवाहा (24) पुत्र रामसेवक निवासी चिरगांव के रूप में हुई, जो पिछले तीन सालों से मोंठ कस्बे में रहकर कबाड़ का काम करता था। सोमवार सुबह मोहल्ले के लोगों ने नाले में शव देखकर पुलिस को सूचना दी। शव का चेहरा पानी में डूबा हुआ था।
दो दिन पहले भी गिरा था नाले में
मृतक के पिता रामसेवक ने बताया कि आकाश शराब पीने का आदी था। दो दिन पहले भी वह इसी नाले में गिर गया था, तब पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया था। रविवार रात को भी वह घर नहीं लौटा, जिससे परिजन चिंतित थे। सुबह उसकी मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
इकलौता बेटा था, बहन की हो चुकी है शादी
आकाश अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। उसकी एक बहन पूजा है, जिसकी शादी हो चुकी है। अविवाहित आकाश के असमय चले जाने से परिवार पूरी तरह टूट गया है।
पुलिस व फोरेंसिक टीम मौके पर
सूचना पाकर मोंठ कोतवाली पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। फिलहाल परिजनों के बयान लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।