झांसी : गुरसरांय में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, परिवार ने लगाया धमकी देने का आरोप

झांसी : गुरसरांय थाना क्षेत्र के बिरारी मोजा गांव में रविवार सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई। यहां खेत में लगे बबूल के पेड़ से एक युवक का शव फंदे पर लटका मिला। घटना की जानकारी खेत मालिक विजय सिंह ने 112 नंबर पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी गुरसरांय वेद प्रकाश पांडे और पुलिस क्षेत्राधिकारी गरौठा असमा वकार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।

पुलिस ने मृतक की पहचान मुरली उर्फ बब्बू नामदेव 18 पुत्र शत्रुघ्न नामदेव, निवासी टीचर्स कॉलोनी, गुरसरांय के रूप में की। मुरली चार बहनों और दो भाइयों में पांचवें नंबर का था। वह गुरसरांय की एक मिठाई की दुकान पर काम करके परिवार का भरण-पोषण करता था।

परिजनों के अनुसार, रविवार सुबह करीब 7:30 बजे मुरली ने घर से दुकान जाने की बात कहकर निकला था। इसके कुछ घंटे बाद उसकी लाश खेत में पेड़ से लटकी मिली। इस घटना से परिवार और आसपास के लोग सदमे में हैं।

मृतक के पिता शत्रुघ्न नामदेव ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके बेटे को पिछले कई दिनों से किसी व्यक्ति द्वारा फोन पर धमकियां दी जा रही थीं। उनका मानना है कि यह कोई साधारण आत्महत्या नहीं है।

गुरसरांय पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर सुबह 11 बजे पोस्टमार्टम के लिए मऊरानीपुर भेज दिया।

थाना प्रभारी गुरसरांय वेद प्रकाश पांडे का कहना है कि युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की गहन जांच की जा रही है। पीड़ित पक्ष द्वारा अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है।

ये भी पढ़ें: बुलंदशहर : पुलिस मुठभेड़ में शातिर हिस्ट्रीशीटर बदमाश घायल, तमंचा व बाइक बरामद

Bihar SHSB CHO Result 2025: 4500 पदों के लिए रिजल्ट जारी, 5272 उम्मीदवार हुए शॉर्टलिस्ट, 11 अगस्त से डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन शुरू

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें