
झाँसी। जिले के लहचूरा थाना क्षेत्र के ग्राम चकारा में शनिवार की शाम उस वक्त हड़कंप मच गया, जब गांव के एक आठ वर्षीय बच्चे का शव संदिग्ध परिस्थितियों में भूसे के घर से बरामद हुआ। तीसरी कक्षा में पढ़ने वाले मासूम मुकेश की मौत ने पूरे गांव को सदमे में डाल दिया है। परिजन जहाँ रो-रोकर बेहाल हैं, वहीं पुलिस अब इस रहस्यमयी मौत की गुत्थी सुलझाने में जुटी है।
घर पर अकेला था मासूम, फिर मिली लाश
जानकारी के अनुसार, मृतक मुकेश (8 वर्ष) पुत्र राजू अहिरवार, ग्राम चकारा निवासी था। वह प्रतिदिन की तरह शनिवार की सुबह जल्दी उठा, पर इस दिन किसी कारणवश स्कूल नहीं गया। उसके माता-पिता खेतों में मूंगफली उखाड़ने चले गए थे। दादा बकरियाँ चराने बाहर निकले थे, जबकि दादी किसी काम से मोहल्ले में चली गई थीं। इस दौरान घर पर अकेला रह गया मुकेश अचानक गायब हो गया।
परिजन जब खेतों से लौटे तो बच्चे का कहीं पता नहीं चला। घर और आसपास खोजबीन की गई, लेकिन मुकेश का कोई सुराग नहीं मिला। शाम होते-होते गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। तब किसी ने पुलिस को सूचना दी।
भूसे के कमरे में मिला शव, मचा कोहराम
सूचना पाकर लहचूरा थाना प्रभारी सरिता मिश्रा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचीं। पुलिस ने घर और आस-पास के इलाकों में तलाशी शुरू की। तभी घर के एक कोने में बने भूसे के कमरे से बदबू आने पर जब दरवाजा खोला गया, तो अंदर मासूम मुकेश का शव पड़ा मिला।
यह दृश्य देख परिजनों की चीखें निकल गईं। पूरे गांव में मातम का माहौल बन गया।
वरिष्ठ अधिकारियों ने संभाली कमान
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ. अरविन्द कुमार, क्षेत्राधिकारी मनोज कुमार सिंह और कोतवाल विद्यासागर सिंह भी मौके पर पहुँचे। अधिकारियों ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
SP ग्रामीण डॉ. अरविन्द कुमार बोले- हर एंगल से होगी जांच
मामले पर एसपी देहात झाँसी डॉ. अरविन्द कुमार ने बताया, “8 वर्षीय बच्चे की मौत का मामला बेहद संवेदनशील है। पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किए गए हैं और परिजनों व ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है।”
यह भी पढ़े : फर्रूखाबाद ब्लास्ट : 5 मिनट पहले हुआ होता धमाका तो कई बच्चों की जाती जान… पीड़ित बोला- ‘लग रहा था… सुतली बम फटा हो’