Jhansi : नाले में मिले दो नवजात शिशुओं के शव, इलाके में दहशत का माहौल

Jhansi : शहर में शनिवार सुबह एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया, जब प्रसिद्ध लक्ष्मी मंदिर के पीछे स्थित एसटीपी प्लांट के नाले से दो नवजात शिशुओं के शव बरामद हुए। स्थानीय सफाईकर्मी को नाले में काले रंग की पॉलीथिन बहती दिखी। शक होने पर जब उसने पॉलीथिन को बाहर निकाला तो उसके होश उड़ गए। एक पॉलीथिन में नवजात लड़के का शव था, जबकि दूसरी में नवजात बच्ची का शव मिला।

दो-दो नवजातों की लाशें मिलने की खबर फैलते ही आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। सफाईकर्मी ने तुरंत वार्ड पार्षद को सूचना दी, जिसके बाद पार्षद मौके पर पहुंचे और स्थानीय पुलिस को मामले की जानकारी दी।

सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह नाला इलाइट चौराहा से एसटीपी प्लांट तक बहता है। आशंका है कि नवजातों को कहीं और से लाकर इस नाले में फेंका गया होगा, जो बहते हुए यहाँ तक आए।

फिलहाल पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है। साथ ही अस्पतालों और प्रसूति केंद्रों से भी जानकारी एकत्र की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि हाल ही में किसी नवजात के जन्म की जानकारी दर्ज हुई है या नहीं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें