झांसी : भाजपा मंडल अध्यक्ष ने वीडियो जारी कर जताया जान का खतरा, अपराधियों पर लगाया हत्या की साजिश रचने का आरोप

झांसी : बरुआसागर क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब भाजपा मंडल अध्यक्ष रूपेश नायक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। रविवार दोपहर 12 बजे सामने आए इस वीडियो में रूपेश नायक ने दावा किया है कि उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है और कुछ हिस्ट्रीशीटर उनके खिलाफ साजिश रच रहे हैं।

वीडियो संदेश में उन्होंने कहा कि राजनीतिक और सामाजिक गतिविधियों के चलते इलाके के कुछ शातिर अपराधी उनसे रंजिश रखते हैं और उनकी हत्या कराने की योजना बना रहे हैं। उन्होंने सीधे तौर पर जिला प्रशासन और पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है।

रूपेश नायक ने कहा – “मैं अपने क्षेत्र और समाज के हित के लिए लगातार सक्रिय रहता हूँ, इसी कारण कुछ हिस्ट्रीशीटर और अपराधी मेरे खिलाफ षड्यंत्र रच रहे हैं। मुझे आशंका है कि किसी भी समय मेरे साथ बड़ी घटना हो सकती है। मैं प्रशासन से आग्रह करता हूँ कि मेरी सुरक्षा सुनिश्चित की जाए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।”

वीडियो सामने आने के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। स्थानीय लोगों में भी इस घटना को लेकर चर्चा तेज हो गई है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन से तुरंत कार्रवाई की मांग की है ताकि रूपेश नायक की सुरक्षा में कोई चूक न हो।

सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया। बरुआसागर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं और नायक की सुरक्षा में किसी प्रकार की कमी नहीं रहने दी जाएगी।

ये भी पढ़ें: झांसी : किराए पर दर्जनों गाड़ियां लेकर गैंग लाखों का नुकसान, पीड़ित वाहन मालिकों ने पुलिस से लगाई गुहार

सीतापुर : 15 लाख की नकली शराब बरामद, चार तस्कर गिरफ्तार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें