Jhansi : पुलिस और स्वाट टीम की बड़ी सफलता, तीन शातिर बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार

  • दो घायल, दो लाख नकद और अवैध असलहा बरामद

Jhansi : स्वाट टीम और थाना नवाबाद पुलिस की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर सुकवा-डुकवा रेलवे कॉलोनी स्थित मंदिर के पीछे कच्चे रास्ते पर चेकिंग के दौरान तीन शातिर अभियुक्तों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान दो अभियुक्तों को पुलिस की जवाबी फायरिंग में गोली लगने से घायल भी हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।

गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान गनेश नारायण नायडू (पुत्र नारायण नायडू, निवासी मोहल्ला वालीपाडा, करंजीखुर्द, थाना नवापुर, जनपद नंदूरवार, महाराष्ट्र, उम्र 20 वर्ष), सत्ती (पुत्र मारमुत्तू नायडू, निवासी वालीपाडा, करंजीखुर्द, थाना नवापुर, जनपद नंदूरवार, महाराष्ट्र, उम्र 30 वर्ष) और विश्वनाथ (पुत्र नारायण नायडू, निवासी वालीपाडा, करंजीखुर्द, थाना नवापुर, जनपद नंदूरवार, महाराष्ट्र, उम्र 48 वर्ष) के रूप में हुई है।

मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने दो अवैध तमंचे 315 बोर, चार खोखा कारतूस, दो जिंदा कारतूस तथा चोरी का माल बरामद किया है, जिसमें दो लाख रुपये नकद और विभिन्न कागजात शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ में उनके अन्य साथियों के नाम भी प्रकाश में आए हैं, जिनमें अविनाश (पुत्र मरन्ना नायडू) और श्रीमती सुबलू (पत्नी बाबू नायडू), दोनों निवासी मोहल्ला वालीपाडा, करंजीखुर्द, थाना नवापुर, जनपद नंदूरवार, महाराष्ट्र शामिल हैं। इन दोनों की तलाश पुलिस टीम द्वारा निरंतर की जा रही है।

पुलिस मुठभेड़ और बरामदगी के संबंध में थाना नवाबाद में मु.अ.सं. 392/25 और मु.अ.सं. 393/25 धारा 303(2) बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस द्वारा अग्रेतर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

इस सफल कार्यवाही में थाना नवाबाद के प्रभारी निरीक्षक अपनी पुलिस टीम के साथ तथा स्वाट प्रभारी अपनी टीम के साथ शामिल रहे। वरिष्ठ अधिकारियों ने पुलिस टीम की इस सफलता की सराहना करते हुए कहा कि झाँसी पुलिस अपराधियों के खिलाफ सख्त और प्रभावी कार्यवाही आगे भी जारी रखेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें