झांसी : समथर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, तीन जुआरी गिरफ्तार

झांसी: समथर कस्बे में पुलिस ने मंगलवार को जुआरियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए छापेमारी की। टूटागढ़ा मोहल्ले में मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने दबिश दी और तीन जुआरियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया।

थानाध्यक्ष योगेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई की गई। छापेमारी के दौरान दो जुआरी मौके से भागने में सफल हो गए। वहीं, पकड़े गए आरोपियों के पास से मालफड़ से 7,830 रुपए और जामा तलाशी में 1,925 रुपए नकद बरामद किए गए। साथ ही ताश के पत्ते भी पुलिस ने कब्जे में लिए।

गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गई है। इस छापेमारी में उपनिरीक्षक सुभाष चंद्र, जयकुमार, शिववीर सिंह तथा सिपाही अशोक कुमार और पियूष राव शामिल रहे।

ये भी पढ़ें: बस्ती : पुलिस में बड़ा फेरबदल, निरीक्षक व उपनिरीक्षकों के तबादले

शाहजहांपुर: अल्हागंज और मिर्जापुर क्षेत्र में देर रात ड्रोन कैमरे उड़ने से दहशत, वीडियो वायरल

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें