Jhansi : BIDA प्रभावित किसानों ने दिया जिलाधिकारी को ज्ञापन, जमीन के बदले बाजारू कीमत की मांग की

  • जनपद झांसी के बीड़ा प्रभावित किसानों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया

Jhansi : बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण प्रभावित किसानों की मांग है कि बैनामा सर्किल रेट के अनुसार दिया जा रहा है जबकि जमीन की बाजारू रेट काफी अत्यधिक है जिससे किसानों को काफी नुकसान हो रहा है। वर्ष 2015-2016 से गांव की सर्किल रेट नहीं बढ़ाई गई। किसानों ने आरोप लगाया कि सरकार 300 कंपनियों को लाभ देने के लिए 33 गांव के 25000 किसानों प्रभावित कर रही है एवं सरकार दैनिक समाचार पत्रों के माध्यम से जमीन अधिग्रहण की झूठी एवं भ्रामक खबर प्रकाशित कराकर जमीन के बैनामे करा रही है। किसानों ने ज्ञापन में 8 सूत्रीय मांग की।

किसानों का कहना है कि जिस किसान की भूमि बीड़ा में जा रही है उसके परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाए, प्रत्येक ग्राम का सही से भौतिक सत्यापन हो जिससे किसानों जमीन का सही मूल्य मिल सके, बीड़ा क्षेत्र के सभी गांव की सर्किल रेट 2015 से प्रतिवर्ष के हिसाब से 20 प्रतिशत बढ़ाई जाए, प्रत्येक ग्राम में जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाए जिससे किसान ठगी व साइबरफ्रोड से बच सके, प्रत्येक किसान की 30 प्रतिशत जमीन विकसित क्षेत्र में छोड़ी जाए जिससे वह अपने परिवार का पालन पोषण कर सके, जिन किसानों के मकान बीड़ा में जा रहे है उनको आवासीय कॉलोनी में मकान दिए जाए, जिन किसानों ने जमीन दे दी है उनको 12.5 प्रतिशत टैक्स के दायरे से बाहर रखा जाए, बीड़ा में बनने वाले शॉपिंग मॉल व कॉम्प्लेक्स में पहले वरीयता क्षेत्र के प्रभावित किसानों को दी जाए।

किसानों ने जिलाधिकारी से उक्त सभी मांगों को पूर्ण करने हेतु निवेदन किया अन्यथा की स्थिति में किसानों द्वारा बताया गया कि वह शांतिपूर्ण ढंग से बीड़ा का विरोध करेंगे जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हो जाती जमीन का बैनामा नहीं करेंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें