झांसी : भीम आर्मी व आसपा ने उठाई जनसमस्याएँ, मोंठ तहसील में प्रदर्शन, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

झांसी। जनपद की मोंठ तहसील में गुरुवार को भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी (आसपा) के सैकड़ों कार्यकर्ता एकजुट होकर उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और जनहित से जुड़े गंभीर मुद्दों को लेकर जोरदार तरीके से अपनी आवाज़ बुलंद की। आसपा जिलाध्यक्ष सोनू आजाद और भीम आर्मी जिलाध्यक्ष डा.रनजीत ने एसडीएम मोंठ को एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, सड़क और सामाजिक न्याय से जुड़े कई अहम बिंदुओं को तत्काल प्रभाव से समाधान कराने की मांग की गई।

जर्जर प्राथमिक विद्यालय, ढहने की कगार पर

ज्ञापन में सबसे पहले ग्राम पंचायत काण्डौर के प्राथमिक विद्यालय की जर्जर हालत का उल्लेख किया गया। लिखा कि विद्यालय की छत इस कदर खराब हो चुकी है कि कभी भी गिर सकती है और बड़ा हादसा घटित हो सकता है। बच्चों की सुरक्षा के डर से शिक्षक खुले मैदान में कक्षाएँ संचालित करने को विवश हैं।
ज्ञापन में हाल ही में राजस्थान के झालावाड़ और बांसवाड़ा जिलों में स्कूल की छत गिरने से हुई दर्दनाक घटनाओं का हवाला देते हुए कहा गया कि यदि समय रहते विद्यालय का पुनर्निर्माण नहीं कराया गया तो यहां भी बड़ा हादसा हो सकता है।

पीने योग्य पानी और सड़क की बदहाल स्थिति

भीम आर्मी और आसपा ने ग्राम पंचायत काण्डौर में पेयजल संकट का मुद्दा भी प्रमुखता से उठाया। ज्ञापन में कहा गया कि गांव में साफ पानी की आपूर्ति बिल्कुल ठप है, नल-जल योजनाएं बेकार पड़ी हैं, जिसके चलते महिलाएं और बच्चे कई मीटर दूर से पानी लाने को मजबूर हैं।
इसके अलावा सड़कों की स्थिति इतनी खराब है कि गांववासियों, खासकर छात्रों और बुजुर्गों को रोजाना आने-जाने में कठिनाई होती है। कार्यकर्ताओं ने मांग की कि जल्द से जल्द सड़क मरम्मत और पेयजल की समुचित व्यवस्था कराई जाए।

बाबा साहब के नाम आवंटित पार्कों पर कब्जे का आरोप

ज्ञापन में ग्राम पंचायत बरनाया, जौंरा और शाहजहांपुर समेत कई क्षेत्रों में बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के नाम पर आवंटित पार्कों पर दबंगों द्वारा कब्जा किए जाने का भी आरोप लगाया गया। भीम आर्मी और आसपा ने कहा कि यह सामाजिक न्याय और संविधान निर्माता बाबा साहब के सम्मान का अपमान है। कार्यकर्ताओं ने मांग की कि सभी पार्कों को कब्जामुक्त कराया जाए और उनमें बाबा साहब की मूर्तियों की स्थापना की जाए।

चेतावनी: अनिश्चितकालीन आंदोलन की तैयारी
जिला अध्यक्ष सोनू चौधरी और रनजीत सिंह ने साफ चेतावनी दी है कि यदि इन मुद्दों पर शीघ्र और ठोस कार्रवाई नहीं की गई, तो भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू करने को बाध्य होगी। ज्ञापन की प्रतिलिपि प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी झांसी को भेज जल्द से जल्द सुनवाई की मांग की है।

कार्यकर्ताओं का आक्रोश और प्रशासन की जिम्मेदारी

मोंठ नगर अध्यक्ष राजपाल सिंह ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि बार-बार अवगत कराने के बावजूद प्रशासन ने इन मुद्दों को गंभीरता से नहीं लिया। बच्चों की जान जोखिम में डालकर कक्षाओं का संचालन करवाना शिक्षा व्यवस्था की विफलता को दर्शाता है। वहीं पानी और सड़क जैसी बुनियादी सुविधाओं का न मिलना ग्रामीणों की दुश्वारियों को बढ़ा रहा है।
आसपा महिला विंग की जिलाध्यक्ष ने मांग की कि एसडीएम और जिला प्रशासन इन मामलों पर तत्काल प्रभाव से ठोस कार्रवाई कराए, ताकि गांवों की जनता को राहत मिल सके और भविष्य में कोई बड़ा हादसा न हो।

ये रहे मौजूद

इस मौके पर मुन्ना मेवाती, रोशन सिंह, रुक्मणी बौद्ध, कासिम खान, अकरम, भानु प्रताप, अर्चना, शिखा, अरमान, यशवंत, साहिल, कल्लू, रोहित, धर्मेंद्र वाल्मीकि, लालू राजपूत, राजीव वर्मा सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें