Jhansi : ‘बेड एण्ड ब्रेकफास्ट’ एंव ‘होमस्टे नीति-2025’ का जनपद में हो व्यापक प्रचार-प्रसार – डीएम

  • पर्यटकों के लिए स्थानीय परिवारों, रीति-रिवाजों, परम्पराओं एवं व्यंजनों का आनन्द लेने का सुअवसर

Jhansi : उत्तर प्रदेश “बेड एण्ड ब्रेकफास्ट” एवं होमस्टे नीति-2025 का ग्रामीण स्तर पर व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए ताकि इस योजना अंतर्गत अधिक से अधिक इच्छुक व्यक्तियों द्वारा पंजीकरण कर सके। उक्त उद्गार जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने कलेक्ट्रेट नवीन सभागार में पर्यटन को बढ़ावा देने एंव ग्रामीण स्तर पर इस नीति से लोगों को आत्मनिर्भर बनाने हेतु उद्यमियों से संवाद करते हुए व्यक्त किए।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने उपस्थित होटल व्यवसायी एवं उद्यमियों से भी आह्वान किया कि “बेड एण्ड ब्रेकफास्ट” एंव होमस्टे नीति-2025 की जानकारी आप अपने स्तर पर भी लोगों को दे ताकि अधिक से अधिक लोग योजना अंतर्गत अपना रजिस्ट्रेशन करा सके।

क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी डी के शर्मा ने कहा कि उच्चस्तरीय एवं सुरक्षित आवास किसी भी पर्यटक की यात्रा का एक अभिन्न अंग होते है। इनके द्वारा प्रदान की जाने वाली पर्यटकों की यात्रा को यादगार एवं रोमांचक बना सकती है। पर्यटकों को आरामदायक होम स्टे सुविधायें प्रदान करने और जनपद तथा पर्यटन स्थलों पर आवास की उपलब्धता को बढ़ाने के उद्देश्य से पर्यटन विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश ‘‘बेड एण्ड ब्रेकफास्ट’’ एवं होम स्टे नीति, 2025 निर्गत की गयी है।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वरुण कुमार पाण्डेय, सचिव झांसी विकास प्राधिकरण उपमा पांण्डेय, अपर नगर आयुक्त रोली गुप्ता, उपायुक्त उद्योग मनीष चौधरी, एसडीएम मऊरानीपुर सुश्री श्वेता साहू, एसडीएम मोंठ अवनीश तिवारी, मनमोहन गेड़ा, पुनीत अग्रवाल, संतोष साहू सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें