
झांसी : मोंठ थाना क्षेत्र के ग्राम रेव निवासी राखी राजा पुत्री हरजन राजा के साथ सोमवार को बड़ी वारदात हो गई। राखी राजा, जो बड़ौदा बैंक की बैंक सखी हैं और एलआईसी से भी जुड़ा काम करती हैं, अपने पैसे जमा करने मोंठ कस्बा स्थित बड़ौदा बैंक आई थीं।
जानकारी के अनुसार, सोमवार दोपहर राखी राजा अपने सहयोगी भूपेंद्र विश्वकर्मा के साथ बैंक पहुंचीं। बैंक के अंदर जाकर उन्होंने अपना बैग काउंटर पर रखा और कुछ मिनट के लिए काउंटर से दूर चली गईं। इसी दौरान बैंक में मौजूद एक युवक ने मौका पाकर बैग उठाया और वहां से फरार हो गया। चोर बाहर खड़े अपने साथी के साथ बाइक पर सवार होकर तेजी से निकल गए।
पीड़िता राखी राजा ने बताया कि चोरी हुए बैग में करीब ₹24,600 नकदी रखी हुई थी, जिसे वह जमा करने आई थीं। उनका आरोप है कि बैंक की लापरवाही के चलते यह घटना हुई। बैंक के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे खराब थे और जिन कैमरों ने रिकॉर्डिंग की भी, उनमें चोरों के चेहरे साफ नहीं दिखाई दिए। बाइक का नंबर और मॉडल भी स्पष्ट नहीं दिखा।
घटना की सूचना मिलते ही मोंठ कोतवाल अखिलेश द्विवेदी, कस्बा इंचार्ज अजय कुमार और पुलिस बल मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू किया और चोरों की तलाश में टीम लगाई।
स्थानीय लोगों का कहना है कि बैंक परिसर में सुरक्षा व्यवस्था बेहद कमजोर है। अगर सीसीटीवी कैमरे और गार्ड सही ढंग से काम कर रहे होते तो चोरों को आसानी से पकड़ा जा सकता था। फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और चोरों की तलाश जारी है।
सवाल उठ रहा है कि आखिर बैंक में सुरक्षा व्यवस्था इतनी लचर क्यों है, जिससे दिनदहाड़े नकदी चोरी की घटनाएं आसानी से हो रही हैं।