
झांसी : सदर बाजार स्थित जिला पंचायत कार्यालय के सामने शनिवार दोपहर करीब 12:10 बजे एक सनसनीखेज चोरी की घटना घटित हुई। महज कुछ ही सेकंड में एक किशोर एक्टिवा पर रखा बैग लेकर फरार हो गया। यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो रविवार सुबह 11:00 बजे सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई।
सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि जिला पंचायत कार्यालय के बाहर कई दोपहिया वाहन कतार में खड़े थे। तभी अचानक एक किशोर आया और बड़ी चतुराई से खड़ी एक्टिवा पर रखा बैग उठाकर भाग गया। बैग चोरी होने की यह घटना इतनी तेजी से हुई कि आसपास खड़े लोगों को कुछ समझ ही नहीं आया।
वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों में भी रोष देखा गया। लोगों का कहना है कि दिनदहाड़े इस तरह की घटनाएं शहर में बढ़ते अपराध की ओर इशारा करती हैं। इससे लोगों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।
सूचना मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी किशोर की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी जल्द ही गिरफ्त में होगा।
ये भी पढ़ें: झांसी : किराए पर दर्जनों गाड़ियां लेकर गैंग लाखों का नुकसान, पीड़ित वाहन मालिकों ने पुलिस से लगाई गुहार