झाँसी : पुलिस मुठभेड़ में मोबाइल लूटने वाला ऑटो ड्राइवर गिरफ्तार

झाँसी। पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। रेलवे स्टेशन के पास मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम देने वाले ऑटो ड्राइवर को पुलिस ने मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार कर लिया।

घटना 18 सितंबर की है, जब एक युवती रेलवे स्टेशन से अपने घर जा रही थी। इसी दौरान ऑटो ड्राइवर ने युवती को रास्ता बदलकर गुमराह किया और मौका पाकर उसका मोबाइल फोन झपटकर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में गठित स्वॉट टीम, सर्विलांस सेल और थाना नवाबाद व सदर बाजार पुलिस की संयुक्त टीम ने 19 सितंबर को भगवन्तापुरा रोड पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने आरोपी को घेर लिया। खुद को फंसता देख आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में हुई मुठभेड़ में आरोपी विजय परिहार के पैर में गोली लगी और उसे घायलावस्था में दबोच लिया गया।

पुलिस ने मौके से लूटा गया मोबाइल फोन, एक तमंचा, जिंदा कारतूस और घटना में प्रयुक्त ऑटो बरामद कर लिया है। घायल आरोपी को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।

इस मामले में एसपी सिटी झाँसी, ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि – “पुलिस अपराध और अपराधियों पर लगातार शिकंजा कस रही है। आरोपी विजय परिहार मोबाइल लूट की घटना में वांछित था। मुठभेड़ में उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।”

यह भी पढ़े : अमेरिका में भारतीय इंजीनियर की हत्या : तेलंगाना के निजामुद्दीन को पुलिस ने मारी गोेली, परिवार ने रखी ये मांग

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें