
झांसी। झांसी के टहरौली थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला और उसके बेटे को उधार दिए गए पैसे मांगना भारी पड़ गया। पड़ोस में रहने वाले दबंगों ने महिला और उसके बेटे के साथ न केवल गाली-गलौज की, बल्कि उन्हें घर में बंधक बनाकर जमकर मारपीट भी की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
टहरौली किला अन्दर निवासी लाडली पत्नी दीनदयाल ने बताया कि उन्होंने अपने पड़ोसी को 40,000 रुपये उधार दिए थे। जब उसने अपने पैसे वापस मांगे तो पड़ोसी ने न सिर्फ उन्हें धमकी दी बल्कि गाली-गलौज भी की।
बेटे को घर बुलाकर की मारपीट
जब लाडली ने इस मामले की शिकायत पुलिस से करने का मन बनाया, तो आरोपी पड़ोसी ने उनके 18 वर्षीय बेटे को अपने घर बुलाया और वहां उसे बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा। घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
घटना के बाद पीड़िता ने पुलिस को लिखित शिकायत देकर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
पुलिस का कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा।