
झाँसी: बीना क्षेत्र में शनिवार को राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर उस समय हड़कंप मच गया जब ममता रिजॉर्ट के पास सेना की एक भारी-भरकम क्रेन सड़क पर अचानक आई भैंस को बचाने के प्रयास में डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में क्रेन सवार दो सैनिक घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह सेना की क्रेन झांसी से सागर की ओर लौट रही थी। इससे पहले यह एक क्षतिग्रस्त सैन्य वाहन को लेकर सागर से झांसी पहुंची थी। जैसे ही क्रेन ग्राम मानपुर के नजदीक बने ममता रिसॉर्ट के पास पहुंची, सामने से एक भैंस तेजी से सड़क पार करने लगी। चालक ने जानवर को बचाने के प्रयास में तेजी से क्रेन मोड़ी, जिससे संतुलन बिगड़ गया और क्रेन डिवाइडर से टकराकर पलट गई।
हादसे में घायल सैनिक सरवन शुक्ला व केजर हुसैन को मौके पर पहुंची बबीना टोल प्लाजा की एंबुलेंस टीम ने तत्काल प्राथमिक उपचार दिया। दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही बबीना थाना से उपनिरीक्षक पवन कुमार, कांस्टेबल आशीष कुमार और पीआरडी जवान हरवान मौके पर पहुंचे। पुलिस व टोल स्टाफ ने जेसीबी मशीन की सहायता से पलटी हुई क्रेन को हटाया और हाईवे पर यातायात दोबारा चालू कराया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि हाईवे पर आवारा पशुओं की समस्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। उन्होंने प्रशासन से अन्ना पशुओं पर सख्त नियंत्रण की मांग की है ताकि यात्रियों की जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
ये भी पढ़ें:
महाराष्ट्र में अब न्याय के लिए गुंडागर्दी करेंगे ठाकरे ब्रदर्स, एक मंच से राज और उद्धव बोले- ‘अब नहीं बंटेंगे’
https://bhaskardigital.com/maharashtra-raj-and-uddhav-thackeray-brothers-said-to-unite-for-marathi/
सुखबीर बादल को तख्त पटना साहिब ने किया तनखैया घोषित, नहीं दिया स्पष्टीकरण
https://bhaskardigital.com/sukhbir-badal-declared-tankhaiya-by-takht-patna-sahib-did-not-give-any-explanation/