झांसी : सशस्त्र शोभायात्रा, हिंदू स्वाभिमान जगाने के लिए चमकी तलवारें

झांसी। जनपद झांसी के मोंठ नगर में बुधवार को शिव शक्ति अखाड़ा के महंत मधुराम और उनके सशस्त्र संन्यासियों ने भव्य सशस्त्र शोभायात्रा निकाली। नगर की सड़कों पर तलवार, भाला, फरसा और अन्य धारदार शस्त्रों के साथ निकली इस यात्रा ने पूरे क्षेत्र में उत्साह और कौतुहल का माहौल बना दिया।

यह सशस्त्र शोभायात्रा नगर के प्रसिद्ध खेरापति मंदिर से शुरू होकर सावित्री चौराहा, तहसीलपुरा मोहल्ला, काली माता मंदिर, अखाड़ा पूरा होते हुए पुनः खेड़ापति मंदिर पर समाप्त हुई। यात्रा के दौरान शिव शक्ति अखाड़ा के संन्यासियों ने शस्त्रों का प्रदर्शन कर हिंदू समाज में जागरूकता और स्वाभिमान का संदेश देने का आह्वान किया।

इस मौके पर तलवारों की चमक और शस्त्रों की गरज ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। कई स्थानों पर सड़क जाम की स्थिति भी बनी, जिससे राहगीरों और आमजन को असुविधा का सामना करना पड़ा। हालांकि पुलिस बल भी मौके पर मौजूद रहा और व्यवस्था बनाए रखने में जुटा रहा।

इस शोभायात्रा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और अन्य हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में शामिल हुए। सभी ने इस आयोजन को सनातन संस्कृति की गौरवशाली परंपरा और हिंदू एकता का प्रतीक बताया।

अखाड़े के महंत मधुराम ने कहा कि “यह यात्रा समाज में हिंदू जागरण और शौर्य परंपरा को जीवित रखने का माध्यम है। हम शस्त्र पूजन और शस्त्रधारी संस्कृति के संदेश को जन-जन तक पहुंचाना चाहते हैं।”

नगरवासियों में इस अनोखी शोभायात्रा को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला, तो कहीं-कहीं ट्रैफिक अवरोध को लेकर नाराजगी भी जाहिर हुई।

झांसी के मोंठ नगर में यह आयोजन आने वाले वर्षों में और भव्य रूप में आयोजित करने का संकल्प लिया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई अमेरिकी उपराष्ट्रपति के बच्चों को पीएम मोदी दुलारा सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत