
Jhansi : झाँसी से बड़ी खबर… जहां एंटी करप्शन टीम ने मंडी परिषद के उपनिदेशक को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ दबोच लिया है। सेवानिवृत्त कर्मचारी के वेतन संशोधन के नाम पर आरोपी अधिकारी ₹65 हज़ार की रिश्वत मांग रहा था। लेकिन शिकायतकर्ता ने एंटी करप्शन टीम को इसकी जानकारी दी और आज ट्रैप के दौरान आरोपी को 30 हज़ार लेते हुए पकड़ लिया गया।
मामला झाँसी का है, जहाँ मंडी परिषद के उपनिदेशक शिवकुमार राघव को एंटी करप्शन की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। सेवानिवृत्त कर्मचारी ने वेतन संशोधन कराने के लिए आवेदन किया था। लेकिन आरोपी अधिकारी ने इस काम के लिए पहले 65 हज़ार की रिश्वत की मांग की। जब शिकायतकर्ता ने मना किया तो 30 हज़ार अग्रिम और 35 हज़ार काम पूरा होने के बाद देने की बात तय हुई। शिकायत मिलने पर एंटी करप्शन की झाँसी इकाई ने जाल बिछाया और आज दोपहर 30 हज़ार लेते हुए दबोच लिया।
आरोपी झाँसी मंडी परिषद के दफ्तर में ही रिश्वत ले रहा था, तभी टीम ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया आरोपी के खिलाफ थाना सीपरी बाजार में मुकदमा दर्ज कराया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में निरीक्षक शादाब खान के नेतृत्व में उक्त कार्यवाही की गई।।