
झाँसी। भक्त कर्माबाई शिक्षा समिति, बबीना में बड़े पैमाने पर वित्तीय अनियमितताओं, कूटरचित दस्तावेज तैयार करने, बैंक खातों के दुरुपयोग, फर्जी समितियों के गठन और विद्यालय के प्रबंधन पर जबरन कब्ज़े को लेकर गंभीर आरोप सामने आए हैं। समिति के प्रबंधक जगत नारायण कटेरिया सहित अन्य वैध पदाधिकारियों ने इन अनियमितताओं का विस्तृत विवरण देते हुए थाना व संबंधित विभागों में शिकायत दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।
समिति के कोष का गबन और टर्म डिपॉजिट की राशि निकालने का आरोप
शिकायत के अनुसार, समिति के कोषाध्यक्ष हरनारायण साहू उर्फ हनी साहू ने समिति के पंजीकृत नियमों को दरकिनार करते हुए केंद्रीय बैंक ऑफ इंडिया, बबीना कैण्ट शाखा में संचालित समिति के खाते से एकल रूप से संचालन रोकने का आदेश होने के बावजूद टर्म डिपॉजिट की भारी भरकम धनराशि निकाल ली।
दिनांक 05 अक्टूबर 2023 को प्रबंधक जगत नारायण कटेरिया और कोषाध्यक्ष हनी साहू के संयुक्त हस्ताक्षर से 23,50,000 रुपये का एफएफडी (टर्म डिपॉजिट) लगाया गया था, जिसका परिपक्व मूल्य 25,59,601 रुपये दिनांक 22 दिसंबर 2024 को देय था। आरोप है कि शाखा प्रबंधक पियूष पांडेय से मिलीभगत कर इस राशि का भुगतान समिति के प्रबंधन को बिना बताए हनी साहू ने एकल रूप से करा लिया।
फर्जी बैंक खाता खोलकर धनराशि का दुरुपयोग
शिकायत में यह भी कहा गया है कि कोषाध्यक्ष ने भारतीय स्टेट बैंक, बबीना शाखा में समिति का नया खाता अवैध तरीके से खोल लिया। इसके बाद टर्म डिपॉजिट की राशि सहित समिति के अन्य फंड्स का दुरुपयोग करते हुए फर्जी क्रय-विक्रय कर जमीन खरीदने का आरोप लगाया गया है।
जमीन खरीद में बड़ा घोटाला, दस गुने से अधिक मूल्य दर्शाया गया
जिलाधिकारी द्वारा 2.74 लाख रुपये मूल्यांकन वाली जमीन का समिति फर्जी पदाधिकारियों द्वारा 26.95 लाख रुपये मूल्य दर्शाते हुए विक्रय पत्र कराना बड़ा वित्तीय घोटाला बताया गया है।
यह क्रय-विक्रय कथित स्वयंभू प्रबंधक रामप्रकाश साहू, कोषाध्यक्ष हनी साहू, पूर्व अध्यक्ष शत्रुधन साहू, उपाध्यक्ष ओमकार साहू तथा ऑडिटर अनिल कुमार साहू द्वारा आपराधिक षड्यंत्र कर किया गया बताया गया है।
समिति के वास्तविक प्रबंध तंत्र को इस प्रक्रिया की सूचना सहायक निबंधक, फर्म सोसाइटी एवं चिट्स को आज तक नहीं दी गई, जो नियम विरुद्ध है।
फर्जी समिति का गठन और विद्यालय पर कब्जे का आरोप
शिकायतकर्ता ने यह भी आरोप लगाया है कि फर्जी ढंग से कर्माबाई जूनियर हाई स्कूल प्रबंधन समिति का नया पंजीकरण, दिनांक 30.05.2025 को बिना पूर्व समिति का विवरण दिए करवा लिया गया।
इसके बाद स्वयंभू प्रबंधक रामप्रकाश साहू तथा कोषाध्यक्ष हनी साहू ने विद्यालय की प्रधानाचार्या कामिनी झा और क्लर्क राहुल साहू को साथ मिलाकर समिति के महत्वपूर्ण अभिलेखों, रजिस्टर,कार्यवाही पुस्तिका,फीस रिकॉर्ड पर कब्ज़ा कर लिया और वैध समिति के सदस्यों को विद्यालय परिसर में प्रवेश तक नहीं करने दिया जा रहा है।
महिला सदस्यों से झूठे आरोप लगवाने की धमकी
आरोप है कि फर्जी समिति के लोग विद्यालय का संचालन प्रीति साहू, सुरभि साहू आदि महिलाओं के माध्यम से कर रहे हैं। वैध समिति के सदस्य जब विद्यालय की स्थिति देखने जाते हैं, तो उनके विरुद्ध छेड़छाड़, महिला उत्पीड़न, गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी जैसे गंभीर आरोपों की झूठी शिकायत दर्ज कराने की धमकी दी जाती है।
सहायक निबंधक के पास भी शिकायत दर्ज
इस पूरे प्रकरण की लिखित शिकायत सहायक निबंधक, फर्म सोसाइटी एवं चिट्स झांसी मंडल को 07 अगस्त 2025 को दी जा चुकी है। शिकायत की प्रतिलिपि भी प्रार्थीगण ने पुलिस को सौंपी है।
यह भी पढ़े : Uttarakhand News: कैंची धाम के पास नैनीताल में गहरी खाई में गिरी कार, 3 की मौत, 1 घायल











