
झाँसी: नगर पंचायत मोठ में आउटसोर्स महिला सफाईकर्मी को लेकर विवाद गहरा गया है। पार्षदों ने अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर आरोप लगाया है कि सफाई कर्मचारी की तैनाती कुम्हारार रोड स्थित सार्वजनिक शौचालय की सफाई के लिए की गई थी, लेकिन उन्हें कार्यालय में बैठाकर पार्षदों के खिलाफ साजिश और दबाव बनाने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है।
ज्ञापन में पार्षदों ने बताया कि पूर्व में भी उक्त महिला सफाईकर्मी ने पार्षद पति पर छेड़छाड़ का झूठा आरोप लगाया था, जिसकी जांच में आरोप बेबुनियाद पाए गए। इसके बावजूद कर्मचारी का व्यवहार पार्षदों के प्रति ठीक नहीं है।
पार्षदों ने कहा कि वह कार्यालय में बैठकर पार्षदों के पीछे उनके लिए आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करती हैं, जिससे नगर पंचायत परिसर में भय और असहज माहौल बना हुआ है। इससे जनप्रतिनिधियों को अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
सभी पार्षदों ने एक स्वर में मांग की कि उक्त कर्मचारी की ड्यूटी तत्काल कार्यालय से हटाकर पूर्व निर्धारित सफाई स्थल पर लगाई जाए। साथ ही चेतावनी दी कि यदि भविष्य में कोई दुर्व्यवहार या अनहोनी होती है तो इसकी जिम्मेदारी नगर पंचायत प्रशासन और संबंधित अधिकारी की होगी।
पार्षदों ने कहा कि नगर पंचायत के कार्यालय का माहौल मर्यादित रहना चाहिए, ताकि जनहित के कार्य निर्बाध रूप से संपन्न हो सकें। मामले को लेकर नगर पंचायत में चर्चाओं का बाजार भी गर्म है।
ये भी पढ़ें:
कर्नाटक में SC-ST से भेदभाव पर जेल और जुर्माना का प्रावधान, क्या है कांग्रेस का रोहित वेमुला बिल?
https://bhaskardigital.com/karnataka-what-is-congresss-rohith-vemula-bill/
दिल्ली में शुरू हो रहा टूरिज्म फेलोशिप प्रोग्राम, 40 हजार युवाओं को दिल्ली सरकार देगी हर महीने 50,000 रुपये
https://bhaskardigital.com/tourism-fellowship-program-delhi-cm-give-50000-rupees-every-month/