
झाँसी : ऑल इंडिया गार्ड्स कॉन्सिल (AIGC) की झाँसी शाखा द्वारा महिला दिवस के अवसर पर झाँसी स्टेशन पर कार्यरत सभी महिला ट्रेन मैनेजर्स का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में स्टेशन डायरेक्टर श्रीमती सीमा तिवारी और पर्यवेक्षक श्री संजीव गौतम ने सभी महिला ट्रेन मैनेजर्स-पूजा देवी, अंजलि परमार, काजल राजपूत, रुपम कुमारी, दीपिका गुप्ता, प्रगति वर्मा—के अलावा AIGC महिला विंग की पदाधिकारी प्रगति सेंगर और ऋतु को मेडल और गुलदस्ते से सम्मानित किया। इस अवसर पर सुश्री श्वेता गौड़ द्वारा ट्रेन 11108, बुंदेलखंड एक्सप्रेस को चलवाया गया।
कार्यक्रम में AIGC शाखा सचिव अमरेश चित्रांश, के. एस. शुक्ला, मंडल से एच. सी. साहू, अमर गुप्ता, विजय नामदेव, सनी कामरा, सुनील राय, शरीफ अहमद, अशोक श्रीवास्तव, धीरज सक्सेना, राजीव रायकवार, कैलाश अग्रवाल, दीपक श्रीधर, बब्लू मीणा, राहुल शर्मा, सलमान, गौरव रायकवार, हर्ष, तथा मीडिया प्रभारी धीरज परिहार उपस्थित रहे। शाखा सचिव अमरेश चित्रांश ने अतिथियों का स्वागत किया और कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।