Jhansi : अजय शर्मा–अनिल तिवारी नेटवर्क बेनकाब, टैक्स वकीलों की फाइलें खंगाल रही सीबीआई

  • बड़े मामलों के निस्तारण में शामिल वकीलों की भूमिका की सीबीआई कर रही हैं जांच
  • एक करोड़ से अधिक टैक्स के मामलों का सीबीआई कर रही है पड़ताल
  • अनिल तिवारी के नेटवर्क से जुड़े टैक्स वकीलों की खंगाली जा रही फाइनल
  • रेलवे कर्मचारी पर भी सीबीआई की नजर

Jhansi : घूसखोरी के मामले में सीजीएसटी के तीन अफसरों की गिरफ्तारी के बाद सीबीआई को हर रोज नए सुराग मिल रहे हैं। इस आधार पर अब सीबीआई की रडार पर कई और वकील आ गए हैं, क्योंकि बड़े मामलों के निस्तारण में शामिल वकीलों की भूमिका की जांच शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि एक करोड़ से अधिक टैक्स के मामलों की जांच-पड़ताल सीबीआई कर रही है। साथ ही अनिल तिवारी के नेटवर्क से जुड़े टैक्स वकीलों की फाइलें खंगाली जा रही हैं। यही नहीं, रेलवे कर्मचारी पर भी सीबीआई की खुफिया नजर है। सीबीआई अनिल तिवारी के परिवार पर भी पूरी नजर रखे हुए है।

सीजीएसटी डिप्टी कमिश्नर प्रभा भंडारी, कर अधीक्षक अनिल तिवारी और अजय शर्मा के रिश्वतखोरी के मामले के बाद विभाग की पूरी तरह पोल खुल गई है। जानकार सूत्रों का कहना है कि इस विभाग में पिछले दस वर्षों से जुड़े अफसरों और कर्मियों की हर तरह की फाइलें खंगाली जा रही हैं। सीबीआई के अफसर वहां तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों से लेकर तृतीय श्रेणी कर्मचारियों से संपर्क में हैं। बताया जा रहा है कि बीते रोज सीबीआई टीम ने विभाग में छापेमारी के दौरान डिप्टी कमिश्नर और कर अधीक्षकों के दफ्तरों का जायजा लिया था। यहां से मिली तमाम फाइलों को खंगालने के बाद टीम ने उन्हें कब्जे में ले लिया है। इन फाइलों में सीबीआई को महत्वपूर्ण तथ्य मिले हैं। इसी आधार पर टैक्स वकील अब रडार पर आ गए हैं। इसके अलावा जीएसटी चोरी करने वाले व्यापारी, जमीन कारोबारी और अन्य लोगों के बारे में भी तथ्य जुटाए जा रहे हैं।

लॉकर में मिली सोने की ईंट व कैश
सीबीआई ने विकास भवन के सामने स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में कर अधीक्षक अजय शर्मा का लॉकर उनकी पत्नी की मौजूदगी में खोला। यहां टीम को सोने की ईंट सहित एक करोड़ सात लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात बरामद हुए। इस संबंध में अजय शर्मा की पत्नी से पूछताछ की गई। बताया जा रहा है कि अजय शर्मा की पत्नी इन जेवरात को अपनी तीस साल पहले हुई शादी का बता रही थीं। सोने-चांदी के जेवरात के साथ करीब छह सौ ग्राम से अधिक वजन की सोने की ईंट भी बरामद की गई है। सीबीआई ने जेवरात समेत नकदी को अपने कब्जे में लेकर सील कर दिया है।

पहले ही लॉकर खोलकर कर दिया था खाली
सीबीआई टीम को पता चला कि अजय शर्मा का एक लॉकर इंडियन बैंक में भी है। टीम वहां पहुंची, लेकिन जांच में पता चला कि वह लॉकर पहले ही खोलकर खाली कर दिया गया था।

इन फाइलों को अपने साथ ले गई सीबीआई टीम
दफ्तर आने-जाने वालों के बारे में जानकारी जुटाने के लिए आगंतुक रजिस्टर को भी खंगाला गया। साथ ही टीम जय दुर्गा हार्डवेयर समेत अन्य प्रतिष्ठानों से जुड़ी फाइलों को अपने साथ लेकर चली गई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें