Jhansi : गांजा के बाद मार्फीन तस्करी का खुलासा, महिला समेत दो तस्कर गिरफ्तार

Jhansi : बुंदेलखंड अब मादक पदार्थों की तस्करी का अड्डा बनता जा रहा है। गांजा के बाद अब मार्फीन की तस्करी का मामला सामने आया है। सोमवार को एंटी नारकोटिक्स टीम और नवाबाद थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक करोड़ रुपये से अधिक कीमत की नशीली दवा मार्फीन बरामद की है। इस मामले में एक महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी राजस्थान से मार्फीन लाकर देश के कई राज्यों में सप्लाई करते थे। पुलिस गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है।

पुलिस महानिरीक्षक आकाश कुलहरि, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति एवं एसपी सिटी प्रीति सिंह के निर्देशन में नवाबाद थाना प्रभारी निरीक्षक रवि श्रीवास्तव और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के प्रभारी चंदन सिंह अपनी टीम के साथ कानपुर राजमार्ग पर चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान बस से उतरकर कानपुर की ओर जाने वाले मार्ग पर वाहन का इंतजार कर रहे एक महिला और पुरुष पर पुलिस की नजर पड़ी। संदेह होने पर दोनों से पूछताछ की गई।

तलाशी के दौरान महिला आरक्षी को महिला के पेट पर असामान्य उभार दिखाई दिया। शक होने पर महिला की तलाशी ली गई, जिसमें उसके पेट पर बंधी पोटली से मार्फीन बरामद हुई। बरामद मार्फीन का वजन एक किलो चार सौ ग्राम पाया गया। इसके बाद दोनों को थाना नवाबाद लाया गया, जहां कड़ाई से पूछताछ करने पर उन्होंने मार्फीन की तस्करी करने की बात स्वीकार की।

पुलिस के अनुसार, बरामद मार्फीन से अफीम, स्मैक, चरस और गांजा जैसे नशीले पदार्थ तैयार किए जाते हैं। अंतरराज्यीय बाजार में इसकी कीमत एक करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई है। आरोपियों ने बताया कि वे राजस्थान से मार्फीन लाकर गाजीपुर सप्लाई करने जा रहे थे।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राजस्थान के झालावाड़ निवासी लीला बाई और उकार लाल के रूप में हुई है। दोनों ने बताया कि वे काफी समय से इस नशीले पदार्थ की तस्करी कर रहे हैं। उनका गैंग बड़ा है और बुंदेलखंड में भी मार्फीन की सप्लाई की योजना बनाई गई थी। इससे पहले भी वे कई बार बुंदेलखंड में मार्फीन की बिक्री कर चुके हैं, जिसे स्मैक बनाकर पुड़ियों में बेचा जाता है।

क्या है मार्फीन
मार्फीन एक शक्तिशाली ओपिऑइड ड्रग है, जिसका उपयोग मेडिकल क्षेत्र में दर्द निवारक दवा के रूप में किया जाता है। इसका अवैध प्रयोग अत्यंत खतरनाक होता है और गंभीर नशे की लत का कारण बनता है। भारत में इसके गैरकानूनी व्यापार पर सख्त कानूनी प्रतिबंध है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें