
झाँसी। लहचूरा थाना क्षेत्र में पुलिस की कार्यशैली से नाराज़ अधिवक्ताओं ने आज जोरदार प्रदर्शन किया। मऊरानीपुर के लगभग आधा सैकड़ा अधिवक्ता लहचूरा थाने पहुंचे और थाने का घेराव करते हुए थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा। अधिवक्ताओं ने अपने ज्ञापन में मांग की कि उनके साथी अधिवक्ता के परिवार के खिलाफ दर्ज फर्जी मुकदमे को तत्काल समाप्त किया जाए और वास्तविक पीड़िता की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।
घटना का मामला ग्राम अक्सेव की निवासी बिमला देवी पत्नी विश्वनाथ से जुड़ा है। 1 जून को गांव के ही कुछ लोगों ने एक राय होकर बिमला देवी के घर में घुसकर मारपीट की। इस घटना की सूचना पीड़िता ने लहचूरा पुलिस को दी और घायल अवस्था में उसका मेडिकल परीक्षण भी कराया गया।
आरोप है कि इसके बावजूद पुलिस ने बिमला देवी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज नहीं किया और उल्टा आरोपियों की तहरीर पर ही पीड़िता के परिजनों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। इससे नाराज होकर मऊरानीपुर के अधिवक्ता एकजुट हो गए और न्याय की मांग को लेकर थाने का घेराव किया।
अधिवक्ताओं ने थाना प्रभारी को सौंपे गए ज्ञापन में निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और बेगुनाहों के खिलाफ दर्ज फर्जी मुकदमा तत्काल खत्म किया जाए।
अधिवक्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि न्याय न मिला तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे।
थाना प्रभारी ने दिया निष्पक्ष जांच का आश्वासन
घेराव के दौरान थाना प्रभारी ने अधिवक्ताओं को निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया और कहा कि मामले की गहराई से जांच कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।