झांसी: 7 वर्षीय नाबालिग से छेड़छाड़ का आरोप, आरोपित हिरासत में

झांसी। शनिवार को झांसी के नवाबबाद थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक 7 वर्षीय नाबालिग बच्ची से छेड़छाड़ का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता के परिजनों ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी के साथ एक व्यक्ति ने गलत नीयत से छेड़छाड़ की है।

पीड़िता के परिजनों ने बताया कि वे एक व्यक्ति के यहां मजदूरी करने जाते थे, जहां उनकी 7 बर्षीय बेटी भी उनके साथ गई थी। इसी दौरान आरोपी मलिक ने बच्ची के साथ छेड़छाड़ की। घटना के बाद परिजनों ने थाना पहुंचकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

मामले की जानकारी देते हुए सीओ सदर स्नेहा तिवारी ने बताया कि पीड़िता के परिजनों की शिकायत के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लिया गया है। बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई