
Jhansi: थाना कटेरा पुलिस ने अवैध जुए के अड्डे पर दबिश देकर एक युवक को गिरफ्तार किया है, जबकि उसके अन्य साथी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मौके से नकदी, ताश की गड्डियां, मोबाइल फोन और तीन मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। यह कार्रवाई पुलिस की सतर्कता और गश्त के दौरान मिली सूचना के आधार पर की गई।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान अतुल झां पुत्र रामसहाय झां (उम्र लगभग 30 वर्ष), निवासी ग्राम गितखिनी, थाना व जिला निवाड़ी (मध्यप्रदेश) के रूप में हुई है। वहीं मौके से फरार अभियुक्तों में अखिलेश अहिरवार पुत्र प्रकाश (निवासी मगरवारा, थाना कटेरा), हरेन्द्र कुशवाहा पुत्र आशाराम (निवासी देवेन्द्रपुरा तिगैला, जिला निवाड़ी) एवं अन्य अज्ञात व्यक्ति शामिल हैं।
बरामद सामग्री :
- कुल ₹2900 नकद (तलाशी ₹400 व मलफड़ ₹2500)
- 52 अदद ताश की गड्डियां
- ओप्पो कंपनी का मोबाइल फोन
- तीन मोटरसाइकिलें (पैशन प्रो काली रंग, HF डीलक्स लाल रंग, हीरो स्प्लेंडर स्मार्ट काली व लाल रंग)
- दो तिरपाल (बड़े साइज)
- एक मेटी
- दो पानी के केम्पर
पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 13-जी जुआ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया है।
पुलिस टीम में शामिल अधिकारी :
प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश, उपनिरीक्षक रामकुमार, उपनिरीक्षक अजीत प्रताप सिंह, उपनिरीक्षक नाथूराम दोहरे, उपनिरीक्षक विशेष पाल सिंह और हेड कांस्टेबल राजेश कुमार।
थाना प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश ने बताया कि जुए जैसी सामाजिक बुराइयों के विरुद्ध थाना क्षेत्र में सघन अभियान चलाया जा रहा है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है और आगे भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे।
ये भी पढ़ें:
मुजफ्फरनगर : ढाबे वाला ‘गोपाल’ निकला ‘तजम्मुल’, पैंट उतार चेकिंग पर भड़के थे ओवैसी, अब तजम्मुल ने खुद बताई सच्चाई
https://bhaskardigital.com/muzaffarnagar-dhaba-owner-gopal-turned-out-to-be-tajammul/
लखनऊ : LDA की जमीन पर फर्जीवाड़ा, 9 के खिलाफ F.I.R.
https://bhaskardigital.com/lucknow-fraud-on-lda-land-fir-against-nine/
बागेश्वर धाम हादसा : धीरेंद्र शास्त्री का जन्मदिन मनाने की चल रही थी तैयारी तभी गिर गया टीन, घायलों की संख्या हुई 10
https://bhaskardigital.com/bageshwar-dham-accident-celebrate-dhirendra-shastri-birthday/