झांसी : लेखपाल निलंबित, आईजीआरएस शिकायत का फर्जी निस्तारण करने पर हुई कार्रवाई

झांसी, मोंठ। तहसील मोंठ क्षेत्र के चेलरा गांव में एक किसान की तहसील समाधान दिवस में दी गई शिकायत पर भ्रामक रिपोर्ट लगाने के मामले में संबंधित लेखपाल रजत मिश्रा को निलंबित कर दिया गया है। पूरा मामला जब उच्चाधिकारियों तक पहुंचा तो जिला स्तरीय निर्देशों के तहत लेखपाल को तलब कर उनके खिलाफ यह सख्त कार्रवाई की गई।

जानकारी के अनुसार, ग्राम चेलरा निवासी एक किसान ने अपनी समस्या को लेकर तहसील समाधान दिवस में न्याय की गुहार लगाई थी। किसान को उम्मीद थी कि उसकी बात सुनी जाएगी और समस्या का समाधान किया जाएगा। लेकिन संबंधित लेखपाल ने मामले को गंभीरता से न लेते हुए बिना स्थल निरीक्षण और उचित जांच के ही शिकायत पत्र पर भ्रामक रिपोर्ट लगाकर मामले को रफा-दफा करने का प्रयास किया।

कुछ समय बाद जब किसान को इसकी जानकारी हुई, तो उसने तहसील समाधान दिवस में दी गई अपनी शिकायत पर की गई रिपोर्ट की प्रति प्राप्त की। उसमें तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर प्रस्तुत किया गया था। इस पर किसान ने एसडीएम प्रदीप कुमार से शिकायत की।

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम प्रदीप कुमार और तहसीलदार ज्ञान प्रकाश ने तत्काल कार्रवाई करते हुए जिलाधिकारी झांसी को इस पूरे प्रकरण से अवगत कराया। जिलाधिकारी के निर्देश पर लेखपाल रजत मिश्रा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

एसडीएम प्रदीप कुमार ने बताया कि प्रशासन किसानों और आम जनता की समस्याओं को गंभीरता से लेता है। शिकायतों में किसी भी प्रकार की लापरवाही या गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दोषी कर्मचारी के खिलाफ न केवल निलंबन बल्कि आगे कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।

इस घटना के बाद तहसील प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। उच्चाधिकारियों ने सभी लेखपालों और संबंधित विभागीय कर्मचारियों को चेतावनी दी है कि भविष्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आसमान छू रहा श्रीनगर से वापसी का टिकट, टूरिस्ट सर्विस प्रोवाइडर और हाटलों के लिए जारी हुई एडवाइजरी एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पहल को गति देने में जुटे पूर्व छात्र नेता, अभियान को जमीनी स्तर तक ले जाने की तैयारी कानपुर : शुभम द्विवेदी के अंतिम दर्शन को पहुंचे सीएम योगी पहलगाम नरसंहार का बदला, मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 4 सहयोगी गिरफ्तार शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई