झांसी: लेखपाल पर गलत रिपोर्ट लगाने का आरोप, ग्रामीण ने एसडीएम से की शिकायत

झांसी। जिले के तहसील मोंठ के ग्राम बरल निवासी हरीमोहन पुत्र दयाल, ने उपजिलाधिकारी मोंठ को एक प्रार्थना पत्र सौंपते हुए ग्राम लेखपाल रजत मिश्रा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। शिकायत लिखा है कि लेखपाल ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 पर दर्ज शिकायत की जांच में न तो सच्चाई की पुष्टि की और न ही मौके पर उचित माप की, बल्कि फर्जी रिपोर्ट प्रस्तुत कर दी।

हरीमोहन ने बताया कि उनकी आराजी संख्या 198, रकबा 0.1340 हेक्टेयर भूमिधरी भूमि है, जिस पर वर्षों से उनका बाग मौजूद है। इस भूमि पर महुआ, बबूल सहित कई छायादार व फलदार वृक्ष लगे हुए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि गांव के ही कुछ लोग इस भूमि पर जबरन कब्जा कर रहे हैं और पेड़ों को काट रहे हैं।

शिकायतकर्ता का कहना है कि उन्होंने कई बार तहसील व जिला प्रशासन को इसकी सूचना दी, परंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई। अंततः उन्होंने 1076 पर शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद 21 मार्च को लेखपाल जांच के लिए आया, लेकिन जांच के नाम पर खानापूर्ति कर गलत नाप कर चला गया। बाद में जब रिपोर्ट निकलवाई गई, तो पाया गया कि 20 मार्च को ही लेखपाल और थानाध्यक्ष चिरगांव ने रिपोर्ट भेज दी थी, जिसमें ग्राम प्रधान जितेंद्र काका और केशव प्रसाद के फर्जी हस्ताक्षर शामिल थे।

हरीमोहन ने यह भी कहा कि जिस भूमि को रिपोर्ट में खाली बताया गया है, वह वास्तव में ग्राम समाज की जमीन है। जिस पर सेमरी के पूर्व ग्राम प्रधान ने अवैध कब्जा किया है। उन्होंने मांग की है कि उक्त प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराई जाए, दोषी लेखपाल पर विभागीय कार्रवाई हो और भूमि की पुनः नाप-जोख करवाई जाए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर