झांसी : खेतों की रखवाली के लिए डाले गए अवैध विद्युत तारों से हादसा, भैंस और चरवाहा झुलसा, हालत नाज़ुक

झांसी : मोंठ थाना क्षेत्र के इमिलिया गांव में रविवार को अवैध विद्युत तारों के कारण बड़ा हादसा हो गया। खेतों की रखवाली के लिए डाले गए इन तारों में करंट उतरने से गांव निवासी थानसिंह पुत्र भगवन्त की भैंस उसकी चपेट में आ गई और मौके पर ही तड़पकर गिर पड़ी। इस दौरान उसे बचाने की कोशिश में चरवाहा भी करंट की चपेट में आ गया, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई।

घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई। परिजनों ने आनन-फानन में घायल को मोंठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसकी नाज़ुक हालत को देखते हुए झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

ग्रामीणों ने बताया कि गांव के कई लोग खेतों की सुरक्षा के लिए अवैध रूप से तारों में बिजली का करंट प्रवाहित कर देते हैं। यही लापरवाही ग्रामीणों और मवेशियों की जान पर भारी पड़ रही है।

ये भी पढ़ें: कासगंज : झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से महिला की मौत, गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप

बाराबंकी : बिना पूर्व सूचना बिजली कटौती पर बवाल, उपभोक्ताओं ने किया पावर हाउस का घेराव

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें