
झांसी : शहजहांपुर क्षेत्र के ग्राम कांडोर में रविवार को एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतक की पहचान वीरपाल 33 पुत्र स्व. मंगल पाल, निवासी ग्राम कांडोर, थाना शहजहांपुर, मूल निवासी ग्राम चमेड़, थाना कोंच जालौन के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, वीरपाल अपनी ससुराल में ही रह रहा था। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है।
सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी अजय श्रोतीय मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। साथ ही शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम अवनीश तिवारी भी मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल की।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के संबंध में अग्रिम कार्रवाई जारी है। ग्रामीण क्षेत्र में इस घटना से शोक की लहर है।
ये भी पढ़ें: बुलंदशहर : पुलिस मुठभेड़ में शातिर हिस्ट्रीशीटर बदमाश घायल, तमंचा व बाइक बरामद