झाँसी : पिकनिक मनाने पहुंचे युवक की बेतवा नदी में डूबने से मौत

झाँसी : 28 वर्षीय धर्मेंद्र अहिरवार की बेतवा नदी में डूबने से मौत हो गई। वह अपने दो दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया था। घटना के करीब 13 घंटे बाद रविवार सुबह उसका शव बरामद हुआ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, धर्मेंद्र अहिरवार पुत्र प्रीतम अहिरवार पेशे से टाइल्स मिस्त्री था। शनिवार को वह अपने दोस्तों दिलीप कुशवाह और सोनू अहिरवार के साथ बेतवा नदी पर बने सुकमा-दुकमा बांध पर घूमने और पिकनिक मनाने गया था। तीनों दोस्त शाम करीब 4 से 5 बजे के बीच नदी में नहाने उतरे थे।

नहाते समय धर्मेंद्र ने पानी में खड़े होकर मोबाइल से सेल्फी ली और वीडियो भी बनाया। लेकिन कुछ ही देर बाद उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया। दोस्तों के मुताबिक, धर्मेंद्र को तैरना आता था, मगर नदी का बहाव इतना तेज था कि वह खुद को संभाल नहीं सका और बहता चला गया।

घटना के बाद दोस्तों ने शोर मचाया, जिस पर आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। मगर बहाव के डर से कोई भी पानी में उतरने की हिम्मत नहीं जुटा सका। सूचना मिलते ही बबीना थाना प्रभारी तुलसीराम पांडे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कराया।

रात भर गोताखोरों की मदद से तलाश जारी रही, लेकिन सफलता नहीं मिली। रविवार सुबह करीब 5 बजे दोबारा गोताखोरों को नदी में उतारा गया। लगभग 7 बजे धर्मेंद्र का शव घटनास्थल से कुछ दूरी पर एक पेड़ में फंसा मिला। शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

धर्मेंद्र अपने परिवार में सबसे छोटा था। उसकी मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है और घर का माहौल गमगीन है। वहीं पुलिस और प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि लगातार बारिश के चलते बेतवा समेत सभी नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। ऐसे में किसी भी नदी या बांध में नहाना या जाना खतरे से खाली नहीं है।

इसे भी पढ़ें

प्रयागराज : मां ने छोड़े चार बच्चे, जेवर-नकदी लेकर प्रेमी संग हुई फरार
https://bhaskardigital.com/prayagraj-mother-left-her-four-children/

महराजगंज : 18 परीक्षा केंद्रों पर सकुशल सम्पन्न हुई आरओ-एआरओ परीक्षा
https://bhaskardigital.com/maharajganj-ro-aro-examination-was-conducted/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल